अपडेटेड 27 April 2025 at 19:59 IST

असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो का परिवार भी देश छोड़कर भागा, दावा किया था- 'दरिया में या तो पानी बहेगा या भारतीयों का खून'

पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर के परिवार ने देश छोड़ दिया था और अब खबरें आ रही हैं कि PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का परिवार भी देश छोड़कर कनाडा चला गया।

असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो का परिवार भी देश छोड़कर भागा, दावा किया था- 'दरिया में या तो पानी बहेगा या भारतीयों का खून' | Image: Instagram

Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया। भारत ने सबसे पहले सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाइयां कीं। इन फैसलों के बाद पाकिस्तान में असमंजस और डर का माहौल बन गया है और वहां पर आम जनता तो क्या ऑर्मी चीफ और विपक्षी नेता तक खौफ के साए में जीने लगे हैं। यह स्थिति इस हद तक बढ़ गई है कि लोग देश छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। हाल ही में, पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर के परिवार ने देश छोड़ दिया था और अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का परिवार भी पाकिस्तान छोड़कर कनाडा चला गया है।


दरअसल भारत के सिंधु जल संधि समझौते के सस्पेंड करने के बाद पाकिस्तानी हुक्मरानों में हलचल मच गई थी। वो ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि सिंधु जल संधि तोड़ने का मतलब है पाकिस्तान दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाएगा। वहीं इस बीच पोलिटिकल स्टंट लेने के चक्कर में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी देते हुए ये बयान दिया था कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया तो भारत में खून की नदियां बहेंगी। बिलावल की इस धमकी के एक दिन बाद ही ये खबर भी सामने आ गई कि बिलावल भुट्टो के परिवार के सदस्य बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो आज रविवार (27 अप्रैल, 2025) की सुबह पाकिस्तान छोड़कर कनाडा के लिए रवाना हो गए। 
 

पाक ऑर्मी चीफ असीम मुनरो के परिवार ने भी छोड़ दिया पाकिस्तान

पाकिस्तान में इस बात खौफ भर गया है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि भारत ने उरि हमले के बाद जिस तरह से बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया था ये पूरी दुनिया से छिपा नहीं है। बालाकोट एयर स्ट्राइक का भय आज भी पाकिस्तानी नागरिकों में भरा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना का मनोबल भी गिर गया है और पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर सहित कई अधिकारियों ने अपने परिवार के नागरिकों को भारतीय हमले से बचाने के लिए युद्ध शुरू होने से पहले ही विदेश भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों ने अपने परिवार को प्राइवेट जेट के जरिए ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है। भारत ने अरब सागर में एक मिसाइल टेस्ट कर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। 

 

इंडियन नेवी ने MR-SAM का किया सफल परीक्षण

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सख्त एक्शन ले रहा है। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इससे पहले भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS सूरत ने अरब सागर में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MR-SAM) वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण अरब सागर में पाकिस्तानी नौसेना द्वारा निर्धारित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण से पहले हुआ है। एमआर-एसएएम सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और अन्य हवाई लक्ष्यों के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है। भारतीय नौसेना ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जो हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।'

यह भी पढ़ेंः बिलावल से लेकर हनीफ तक भारत को दे रहे न्यूक्लियर अटैक की गीदड़ भभकी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 19:59 IST