अपडेटेड 23 May 2025 at 15:14 IST
सिंधु जलबंदी पर PM मोदी ने दिखाया आईना तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, शांति की दुहाई देकर फिर दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर गए। संयोग की बात ये है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में भारत ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद बाद पीएम मोदी की पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। ऐसा संयोग अब बना है, जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ और उसके बाद वो बीकानेर में रैली करने गए।
India Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़ पाकिस्तान के अंदर तक गूंजी है। यही वजह है कि राजस्थान में की गई पीएम मोदी की रैली के बाद पाकिस्तान गिड़गिड़ाते हुए अब शांति की दुहाई दे रहा है। पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि भारत हर एक्शन पर उसके आंसू निकल रहे हैं और सिवाय भारत के खिलाफ एजेंडा बनाने के, उसके पास कुछ बचा नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर गए। संयोग की बात ये है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में भारत ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद बाद पीएम मोदी की पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। ऐसा संयोग अब बना है, जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ और उसके बाद वो बीकानेर में रैली करने गए। यहां उन्होंने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के साथ साथ सिंधु जलबंदी पर आईना दिखाया। लेकिन इससे पाकिस्तान तिलमिला गया।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का जवाब आया?
पीएम मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक नोट जारी किया, जिसमें उसने पीएम मोदी के आरोपों को खारिज करने की कोशिश की। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा- 'पाकिस्तान भारतीय नेतृत्व से जिम्मेदारी और संयम बरतने का आग्रह करता है। उग्र बयान और आक्रामक मुद्रा तनाव को बढ़ाने के अलावा किसी और उद्देश्य की पूर्ति नहीं करती।'
पाकिस्तान की हालत कुछ ऐसी हो गई कि वो शांति की बात करने लगा। नोट में लिखा गया- 'पाकिस्तान शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, क्षेत्रीय स्थिरता और रचनात्मक जुड़ाव के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। शांति की इच्छा को कमजोरी के रूप में गलत नहीं समझा जाना चाहिए।' दुनिया के सामने गिड़गिड़ाते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा- 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के आक्रामक रुख और नफरत से प्रेरित बयानों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं। संघर्ष का महिमामंडन करने से किसी को कोई फायदा नहीं होता और स्थायी शांति का रास्ता बातचीत, आपसी सम्मान और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन में निहित है।'
पीएम मोदी राजस्थान में जाकर दहाड़े
पीएम मोदी ने गुरुवार को बीकानेर की रैली में कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था, कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 22 तारीख के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने, और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर, जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है।
प्रधानमंत्री ने आगे एक कविता पढ़ते हुए कहा कि ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 15:14 IST