अपडेटेड 11 October 2025 at 23:40 IST
PAK बॉर्डर पर फिर बढ़ा तनाव, कई इलाकों में अफगान सेना कर रही ताबड़तोड़ फायरिंग, क्या पाकिस्तान के खिलाफ होगा ऐलान-ए-जंग?
Pakistan Afghanistan border firing: इस बीच आज 11 अक्टूबर को एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर को गोलीबारी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बॉर्डर पर कुनार, डांगम, बिरकोट और पकटिया क्षेत्रों में अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है।
Pakistan Afghanistan border firing: बीते गुरुवार 9 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जोरदार विस्फोट की खबरें सामने आई थीं। इसी दौरान आसमान में फाइटर जेट्स भी दिखे थे। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दावा किया गया था कि पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी।
इस बीच आज 11 अक्टूबर को एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर को गोलीबारी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बॉर्डर पर कुनार, डांगम, बिरकोट और पकटिया क्षेत्रों में अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है। अब सवाल यह है कि क्या अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐलान-ए-जंग कर दिया है?
पाक और अफगान सीमा पर हाई अलर्ट
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीते दिनों काबुल पर पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में, तालिबान बलों ने आज रात डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर हमला किया है। पाकिस्तान और अफगान सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोरीबारी तेज हो गई है। कुछ देर पहले शुरू हुई यह फायरिंग अब बड़े युद्ध हथियारों के साथ भी होने की आशंका है। बताया गया कि छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई थी, अब तोपखाने तक पहुंच गई है। दोनों देशों की सीमा पर हाई अलर्ट भी है।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेना की चौकियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी जारी है।
पाकिस्तानी भारी हथियारों से नागरिक इलाकों को बना रहे निशाना
अफगान के स्थानीय लोगों ने आस-पास के गांवों में भय और अशांति की सूचना दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग अपने इलाकों से भागने की फिराक में हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तानी सैनिक भारी हथियारों से नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। साथ ही, सूत्रों का कहना है कि खोस्त के झाजी मैदानी जिले में भी पाकिस्तानी पक्ष के साथ लड़ाई जारी है।
पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा - रिपोर्ट
वहीं, अफगान बलों ने कथित तौर पर पाकिस्तानी चौकियों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया है, जिससे कुछ पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा। रिपोर्टों में कहा गया है कि ड्रोन निगरानी और रडार प्रणालियां क्षतिग्रस्त हो गईं, और एक भारी वाहन ने अफगानिस्तान के दंड पाटन में बॉर्डर गेट्स को नष्ट कर दिया।
भारत दौरे पर हैं तालिबान के विदेश मंत्री
मालूम हो कि ये हमला और अब बॉर्डर पर गोलीबारी ऐसे समय पर हो रही है, जब अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी एक हफ्ते के भारत दौरे पर हैं। मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक की अपनी यात्रा के लिए बीते दिन ही दिल्ली पहुंचे थे। भारत और अफगान के बीच रिश्तों को और मजबूती देने के लिए दोनों देशों के बीच की मुद्दों पर बातचीत हो रही है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 11 October 2025 at 22:29 IST