अपडेटेड 23 April 2025 at 13:50 IST

भारत ने अभी कुछ किया नहीं, पूरा पाकिस्तान खौफ में; PAK के नेता प्रतिपक्ष उमर आयूब खान बिलबिलाए

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में नेता प्रतिपक्ष उमर आयूब खान की टिप्पणी बात रही है कि उसके मुल्क में भारत की कार्रवाई को लेकर भयंकर डर है।

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई का डर सताया. | Image: ANI/PTI/Facebook

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकवाद की कायरता वाली हरकत का जवाब भारत जरूर देगा, लेकिन सरकार अभी पहलगाम के हालात संभालने में लगी है। प्राथमिकता घायलों को सही इलाज देने की है। जिन्होंने अपनों को खोया है, जिनके आंसू बह रहे हैं, उनको सांत्वना देने का वक्त है। हालांकि भारत की ओर अभी कोई एक्शन किए बिना ही पूरा पाकिस्तान खौफ में है। पाकिस्तान में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले उमर आयूब खान की हालिया टिप्पणी बात रही है कि उसके मुल्क में भारत की कार्रवाई को लेकर भयंकर डर है।

इमरान खान की पार्टी के नेता और लीडर ऑफ अपोजिशन उमर आयूब खान ने 'X' पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा- 'भारत सरकार पाकिस्तान को एक आतंकवादी हमले के लिए धमका रही है जिसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं। इस बीच इशाक डार के नेतृत्व में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक कमजोर लगने वाली प्रेस विज्ञप्ति जारी की। ये भारतीय सरकार की प्रेस विज्ञप्ति की तरह लग रही थी।' उमर आयूब खान की इतनी बात ही पाकिस्तान के भीतर के खौफ को बताती है।

शाहबाज शरीफ को भी विपक्षी नेता ने घेरा

उमर आयूब खान आगे लिखते हैं- 'मैं फिर से दोहराता हूं कि फॉर्म 47 स्थापित शासन और शाहबाज शरीफ के पास कुछ भी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, इसलिए 'डरावना रवैया' है। इसका जवाब कार्रवाई के साथ देने के लिए पीएम इमरान खान जैसे बहादुर नेता की जरूरत है। संचालकों को पूरी तरह से डरपोक लोगों को स्थापित करने का पछतावा होना चाहिए।'

भारत को लेकर पाकिस्तान में डर की वजह क्या?

पहलगाम टेरर अटैक का दर्द सारे हिंदुस्तानियों के सीने में है। हिंदुस्तानियों को 28 लोगों को खाने का गम है तो आतंकवाद के खिलाफ पूरा आक्रोश भी है और इसलिए बदला लेने की मांग हर हिंदुस्तानी कर रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी पूरे गुस्से में है। बड़े एक्शन से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर जाकर हर हालात को समझा। वहां से आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की और अभी भी केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा अधर में छोड़कर दिल्ली लौट चुके हैं। माना जा रहा है कि भारत सरकार जल्द आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: हाथ में बंदूक पकड़े पहलगाम के हमलावर आतंकी आसिफ की तस्वीर आई सामने, 2 संदिग्धों के स्केच भी बनवाए

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 13:07 IST