अपडेटेड 1 May 2025 at 23:08 IST
सरहद पर ताकती रही माताओं की निगाहें, पाकिस्तान ने अपनों से मुंह मोड़ा, ना खोला बॉर्डर, ना सुनी आवाजें...मायूस लौटे पाकिस्तानी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिको को डिपोर्ट किया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने ही लोगों को लेने से मना कर दिया है।
Attari Wagah Porder: भारत ने जहां 926 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है, वहीं (गुरुवार) वाघा बॉर्डर पर एक और अमानवीय तस्वीर सामने आई, लेकिन इस बार अफसोस और ठहराव के साथ। क्योंकि घंटों इंतजार करने के बाद भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने अटारी बॉर्डर का गेट नहीं खोला, साथ ही इमिग्रेशन काउंटर भी पूरी तरह बंद रहा और सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक दिन भर वहीं गुहार लगाते रह गए।
बुजुर्ग, महिलाएं और छट्टे बच्चे सबकी निगाहें सरहद के उस पार टिकीं रहीं, लेकिन शाम होते-होते जब उम्मीदें पूरी तरह टूट गईं तो उन सभी को मायूस लौटना पड़ा। जिसके बाद अब कल शुक्रवार को अटारी बॉर्डर पर फिर लंबी कतार लगने की संभावना है।
सरहद पर टूटी उम्मीदें, पाकिस्तान ने नहीं खोला गेट
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिको को डिपोर्ट किया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों को वापस लेने से इंकार कर दिया है। सुबह 8 बजे से ही अटारी बॉर्डर पर डिपोर्ट वाले काउंटर बंद है, जिसके चलते पाकिस्तानी नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अटारी बॉर्डर पर एक 69 साल के व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि 69 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को वापस उसके देश डिपोर्ट किया जा रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल वहीद के रूप में हुई है।
दरअसल, अब्दुल वहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस पाकिस्तान वापस भेजने के लिए श्रीनगर से लाई थी। उन्होंने बताया कि वह पिछले 17 सालों से भारत में रह रहा था और पुलिस को उसके पास एक्सपायर वीजा मिला था। इस बीच, कुल 224 भारतीय नागरिक और पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास नो ऑब्लिगेशन टू रिटर्न टू इंडिया (NORI) वीजा था, अटारी सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए। कुल 139 पाकिस्तानी नागरिक दूसरी तरफ गए।
अटारी बॉर्डर पाकिस्तानियों की भीड़
इमीग्रेशन काउंटर ना खुलने के कारण अटारी बॉर्डर पर भारत की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वहीं गर्मी में पाकिस्तानी नागरिक परेशान हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस जिन पाकिस्तानियों को लेकर आई थी, उनकी बस बैरीकेट के अंदर तो घुस गई, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इमीग्रेशन गेट नहीं खोला गया। इस कारण अटारी बॉर्डर पर लंबी कतारें लग गई।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पीएम मोदी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वहीं भारतीय सेना को भी फ्री हैंड कर दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान के तमाम नेता दावा कर रहे हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ सकता है। खौफ के माहौल के बीच अब पाकिस्तान की सरकार ने अपनी रक्षा करने के लिए बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान ने अपने दो अहम शहरों इस्लामाबाद और लाहौर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। पाकिस्तान से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2 मई की तारीख तक अब इस्लामाबाद और लाहौर पर नो टू एयरमैन यानी नौटेम इश्यू कर दिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 22:21 IST