अपडेटेड 7 May 2025 at 03:56 IST
OPERATION SINDOOR: आधी रात में पाकिस्तान में हाहाकार, 9 आतंकी ठिकाने तबाह... 3 की मौत; 12 घायल
बुधवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारत ने ‘OPERATION SINDOOR’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया।
OPERATION SINDOOR: बुधवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारत ने ‘OPERATION SINDOOR’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। यह कार्रवाई बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित उन ठिकानों पर की गई, जहां से भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिशें रची जा रही थीं।
इंडियन आर्मी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकी अड्डों को ही निशाना बनाया गया, किसी पाकिस्तानी सैन्य बेस पर हमला नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्टों की माने तो, इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 घायल हुए हैं। पाकिस्तान की मस्जिदों से नागरिकों को घरों में रहने की अपील की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर नाम ही क्यों रखा गया ?
भारतीय सेना वायुसेना की ओर की गई इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि इस नाम के पीछे असल में पहलगाम का संदेश छिपा है। जिस तरह पहलगाम में पुरुषों को मारकर महिलाओं का सुहाग छीना गया था, उसके बदले को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर एक बड़ा संदेश दिया है।
हमलों के दौरान पाकिस्तान सोता रह
भारत ने पहलगाम में महिलाओं का सिंदूर छीनने वाले आतंकियों और उनके ठिकानों पर बम बरसाकर हमले का बदला लिया है। आंतकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला किया था, आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। दहशतगर्दों ने पुरुषों को मारकर महिलाओं यह कहते हुए छोड़ा था कि वो जाकर मोदी से कह दें।
पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में 24 अप्रैल को हुए कार्यक्रम के दौरान कहा था कि आंतकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। तब से ही देश पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहा था। बताया जा रहा है कि हमले से पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक साथ 9 ठिकानों पर हुए इन हमलों के दौरान पाकिस्तान सोता रह गया।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 03:30 IST