अपडेटेड 5 May 2024 at 14:37 IST
निज्जर हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी पर एस जयशंकर बोले- 'कनाडा सिर्फ आरोप लगाता, सबूत नहीं देता'
निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा के अधिकारियों ने तीन गिरफ्तारी की। इसे लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा सिर्फ आरोप लगाता है सबूत नहीं देता।
खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा के अधिकारियों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें, निज्जर की हत्याकांड को लेकर कनाडा लगातार भारत के ऊपर आरोप लगाता रहा है। अब इसे लेकर शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा अपने यहां होने वाले अपराधों के लिए भारत को सिर्फ जिम्मेदार ठहराता है, कोई सबूत नहीं देता।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मैंने अभी यहां आने से पहले देखा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम पुलिस की ओर से उनके बारे में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार करेंगे। आम तौर पर अगर आपका कोई राजनीतिक एजेंडा ना हो तो आप सबूत पेश करते हैं।"
कनाडा ने कभी भी नहीं दिए सबूत- एस जयशंकर
एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने हमें कभी भी ऐसा कुछ भी नहीं दिया है, जिससे ये साबित हो सके कि इसमें भारत सरकार भी शामिल है। हमने कनाडाई सरकार से बार-बार ये कहा है कि अगर आपके पास कुछ है तो हमें दें।
जब भारत के विदेश मंत्री से पूछा गया कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो लगातार भारत की आलोचना क्यों कर रहे हैं। इसपर उन्होंने आगे कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा जो भी कर रहा है, वो आंतरिक राजनीति के कारण है। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है।
गिरफ्तारी पर क्या बोले पीएम ट्रूडो?
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद कहा, "यह महत्वपूर्ण है क्योंकि कनाडा एक मजबूत व स्वतंत्र न्याय प्रणाली और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए मौलिक प्रतिबद्धता वाला कानून-सम्मत देश है।"
कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) ने ट्रूडो के हवाले से कहा, "जैसा कि (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) आरसीएमपी ने कहा है कि जांच जारी है। एक अलग और विशिष्ट जांच का दायरा कल गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की संलिप्तता तक सीमित नहीं है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 08:49 IST