अपडेटेड 10 October 2025 at 09:22 IST

BREAKING: शक्तिशाली भूकंप के झटके से कांपी इस देश की धरती, रिक्टर स्‍केल पर तीव्रता 7.6; जानलेवा सुनामी का अलर्ट जारी

एशियाई देश फिलीपींस में शक्तिशाली भूकंप के झटके से धरती कांप उठी। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.6 मापी गई है।

BREAKING: शक्तिशाली भूकंप के झटके से कांपी इस देश की धरती, रिक्टर स्‍केल पर तीव्रता 7.6; जानलेवा सुनामी का अलर्ट जारी | Image: Pixabay/X

Massive Earthquake in Philippines: एशियाई देश फिलीपींस में शक्तिशाली भूकंप के झटके से धरती कांप उठी। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 7.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र दावो ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर से तकरीबन 62 किलोमीटर (38 मील) दक्षिण-पूर्व में समुद्र में था। जिसके बाद से जानलेवा सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिकी आइलैंड होनोलूलू के 'द पैसिफिक वॉर्निंग सेंटर' ने कहा कि भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर (186 मील) के दायरे में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है।

फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कई और झटकों की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 69 लोगों की मौत हो थी, जबकि करीब 150 घायल हुए थे।

2 घंटों तक सुनामी रहने की उम्‍मीद

भूकंप के बाद सुनामी की पहली लहर फिलीपींस के स्थानीय समयानुसार 10 अक्टूबर को सुबह 9.43 बजे से 11.43 बजे के बीच आने की उम्मीद है। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया है कि ये लहरें घंटों तक जारी रह सकती हैं। इसने आगे बताया कि स्थानीय सुनामी डेटाबेस के आधार पर इन लहरों के सामान्य ज्वार से एक मीटर से भी ज्यादा ऊंची उठने की आशंका है। बंद खाड़ियों और जलडमरूमध्य में ये ऊंचाई और भी ऊंची हो सकती हैं।

3 मीटर तक उठ सकती हैं लहरें

सुनामी चेतावनी को बाद में बढ़ा दिया गया और कहा गया है कि फिलीपींस के तट के कुछ हिस्सों में तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जबकि इंडोनेशिया और पलाऊ में छोटी लहरें आने की संभावना है। फिलीपींस की समाचार एजेंसी फिवोल्क्स ने मंडानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल के मनाय शहर के तटवर्ती जल क्षेत्र में तेज भूकंप के बाद नुकसान और झटकों की चेतावनी दी है। फिलहाल तत्काल किसी नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारी भूकंप के बाद स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- 'मर्द हूं, नोटिस को ठुकराता हूं; हम पर हो रहे जुल्‍म का जवाब अल्‍लाह देगा...', महाराष्‍ट्र के जनसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 08:50 IST