अपडेटेड 9 July 2025 at 22:00 IST
डोनाल्ड ट्रंप से अनबन के बीच गिरा एलन मस्क का एक और 'विकेट', X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दो साल बाद दिया इस्तीफा
एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ समय से एक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का उपयोग दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं, जहां वे अपने विचार और मुद्दे साझा करते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ समय से एक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं। इस बीच कंपनी के भीतर भी कई बड़े बदलाव हुए हैं।
हाल ही में मस्क ने एक्स को अपनी एआई कंपनी xAI में मर्ज कर दिया, जिससे कंपनी में नेतृत्व और भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्स के ग्रोक चैटबॉट ने कुछ यहूदी विरोधी जवाब दिए थे, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। इसी विवाद के बाद लिंडा याकारिनो का इस्तीफा सामने आया है। अपने इस्तीफे की घोषणा एक्स के जरिए करते हुए लिंडा याकारिनो ने कहा: “दो अविश्वसनीय वर्षों के बाद, मैंने एक्स के सीईओ पद से हटने का निर्णय लिया है। जब एलन मस्क और मैंने पहली बार इस मिशन के बारे में चर्चा की थी, तब मुझे यह एक जीवन बदलने वाला अवसर लगा था।”
याकारिनो ने की टीम की सराहना
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें X टीम पर गर्व है, जिसने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, उपयोगकर्ता सुरक्षा, और विज्ञापनदाताओं का भरोसा बहाल करने जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शानदार काम किया। याकारिनो ने विशेष रूप से कम्युनिटी नोट्स, X मनी जैसे नवाचारों और नई सोच को आगे बढ़ाने के लिए टीम की सराहना की।
लिंडा ने कहा कि X अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहा है, जिसमें X AI की अहम भूमिका होगी। उन्होंने X को “सभी आवाज़ों के लिए एक डिजिटल टाउन स्क्वायर और दुनिया का सबसे शक्तिशाली सांस्कृतिक संकेत” बताया। अंत में उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ी रहेंगी और बदलावों के लिए समर्थन करती रहेंगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 22:00 IST