अपडेटेड 21 April 2025 at 09:57 IST
कनाडा में गुरुद्वारे के बाद फिर मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे
रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे को भी खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था। यहां रात के समय गुरुद्वारे पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।
Attack on Temple in Canada: कनाडा में खालिस्तानी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे। उनके निशाने पर गुरुद्वारे से लेकर हिंदू मंदिर तक हैं। अब खालिस्तान समर्थकों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला किया है। यहां मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे दिए। कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने घटना की निंदा करते हुए कनाडा में 'हिंदूफोबिया' पर चिंता जताई है।
कनाडा से अक्सर ही मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। वहीं, इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर भारत विरोधी नारे लिख दिए थे।
कनाडाई पत्रकार ने खोली पोल
कनाडाई पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया है कि रविवार (19 अप्रैल) रात ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक मंदिर में तीसरी बार तोड़फोड़ की। 'एक्स' पर पोस्ट में बोर्डमैन ने मंदिर के बाहर का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मैं सरे में लक्ष्मी मंदिर गया था, जहां कल रात खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की थी। यह तीसरी बार है जब मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। मैंने प्रबंधन और भक्तों से बात की और उन्हें ऐसा नहीं लगता कि पुलिस या राजनीतिक प्रतिष्ठान को इसकी कोई परवाह है।"
मंदिर को तीसरी बार बनाया निशाना
वहीं, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने कहा, "जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने देखा कि तोड़फोड़ को पहले ही छिपा दिया गया था, अभी भी कुछ टूटे हुए शीशे थे। सुबह के वीडियो में कहा गया था कि इसके पीछे खालिस्तान का हाथ है। आपने बहुत सारी खालिस्तानी Graffiti देखे होंगे। मैंने कुछ भक्तों और प्रबंधन से बात की। मुझे समझ में नहीं आया कि उन्होंने पुलिस के आने से पहले Graffiti को हटाने का फैसला क्यों किया। उन्होंने दावा किया कि उपद्रवियों ने सुरक्षा कैमरा भी चुरा लिया। कई भक्त काफी परेशान थे। यह एकमात्र मंदिर नहीं था जिसमें तोड़फोड़ की गई थी। वैंकूवर में एक गुरुद्वारा भी था जिसे खालिस्तानियों ने तोड़ दिया था।"
CHCC ने की घटना की निंदा
कैनिडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, "हम खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा बीसी में लक्ष्मी नारायण मंदिर में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हिंदूफोबिया के इस कृत्य का कनाडा में कोई स्थान नहीं है। हम त्वरित कार्रवाई का आग्रह करते हैं और सभी कनाडाई लोगों से नफरत के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह करते हैं। चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।"
गुरुद्वारे पर भी हुआ था हमला
इससे पहले वैंकूवर स्थित रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे को भी खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था। यहां रात के समय गुरुद्वारे पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। गुरुद्वारे की दीवारों पर पीएम मोदी को मारने की धमकी देते हुए ‘किल मोदी’, ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे भारत विरोधी नारे लिखे।
बताया गया कि इससे कुछ दिन पहले गुरुद्वारे ने नगर कीर्तन का आयोजन किया, जिसमें खालिस्तानियों को शामिल नहीं होने दिया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 09:52 IST