अपडेटेड 5 November 2024 at 23:11 IST

कनाडा में हिंदुओं पर हुआ हमला तो ट्रूडो के सांसद भड़के, खालिस्तानी समर्थक MP जगमीत सिंह को लपेटा

भारतीय समुदाय की आबादी वाले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तानियों की ओर से मंदिर में घुसकर हिंदुओं से मारपीट पर ट्रूडो के सांसद चंद्रा आर्य भड़के हुए हैं।

मंदिर पर हमले को लेकर भड़के ट्रूडो के सांसद | Image: FB/X

Justin Trudeau's MP enraged after attack on Hindu temple in Canada: कनाडा (Canada) में इस वक्त हिंदुओं (Hindu) के साथ जो कुछ हो रहा है, वो चिंताजनक है। कट्टरपंथी संगठनों की ओर से आए दिन हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। 

ताजा मामला खालिस्तानियों (Khalistani) की ओर से ब्रैम्प्टन (Brampton) में हिंदु मंदिर (Hindu Temple) पर हमले का है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ खालिस्तानी (Khalistani) कैसे अपने झंडे और लाठी डंडे लेकर मंदिर के अंदर घुसते हैं और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हैं। जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की लिबरल पार्टी (Liberal Party) के ही सांसद चंद्रा आर्य (Chandra Arya) मंदिर (Temple) में हिंदुओं (Hindus) पर हुए हमला को लेकर भड़के हुए हैं। ट्रूडो (Trudeau) के सांसद ने इस पूरे मामले पर खालिस्तानी समर्थक MP जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) को आड़े हाथों लिया है। 

जगमीत सिंह पर जमकर बरसे चंद्रा आर्य

दरअसल चंद्रा आर्य (Chandra Arya) कनाडा के हिंदू सांसद हैं। वो कनाडा में लंबे समय से हिंदुओं के हितों और उनकी रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। वो पिछले 9 सालों से नेपियन से सांसद हैं। उन्होंने 2015 संघीय चुनाव में जीत दर्ज की थी। चंद्रा आर्य ने रविवार को ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर खालिस्तानी समर्थक और न्यू डेमोक्राटिक पार्टी (NDP) के सांसद जगमीत सिंह पर हमला बोला। चंद्रा आर्य ने जगमीत को आड़े हाथों लेते हुए कहा- 

एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कनाडा में हिंसक खालिस्तानी उग्रवाद की उपस्थिति को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जबकि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने अपने थैंक्सगिविंग डे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट बयान दिया था कि नेशनल टास्क फोर्स अन्य खतरों के बीच सक्रिय रूप से खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद की जांच कर रही है। 

'NDP नेता की विश्वसनीयता शून्य'

चंद्रा आर्य (Chandra Arya) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

जब कनाडा में चरमपंथ पर बोलने की बात आती है तो एनडीपी नेता की विश्वसनीयता शून्य है। अंततः उन्होंने 2018 में स्वीकार किया कि 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी थे, जो कनाडाई इतिहास का सबसे घातक आतंकवादी हमला था।

‘खालिस्तानी साजिश को लेकर वर्तमान रुख बताएं’

जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की लिबरल पार्टी के सांसद चंद्रा आर्य ने जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) को खुली चुनौती दी है और कहा है कि वो खालिस्तानी (Khalistan) साजिश वाली थ्योरी के पीछे अपना वर्तमान रुख बताएं। चंद्रा आर्य ने कहा- 

मैं खालिस्तानी साजिश सिद्धांत पर उनके वर्तमान रुख और एक संसदीय याचिका के माध्यम से एयर इंडिया बमबारी की एक और जांच के लिए उनकी दुस्साहसिक मांग को जानने के लिए उत्सुक हूं (भले ही दो कनाडाई जांच आयोगों ने स्थापित किया है कि खालिस्तानी आतंकवादी जिम्मेदार थे)।

जगमीत सिंह क्या बोले?

उधर जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) अपने बयानों में चंद्रा आर्य पर निशाना साध रहे हैं। जगमीत (Jagmeet) ने आर्य पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया। जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों के हिंदुओं पर हमले को लेकर कहा-

एक उदारवादी सांसद का दावा है कि खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने कनाडा की राजनीति और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ कर ली है, जो कि कनाडाई लोगों को धमकी देने और उनकी हत्या करने के आरोपी भारतीय सरकार की तर्ज पर है। ये बहुत चिंताजनक है कि एक निर्वाचित कनाडाई अधिकारी एक विदेशी सरकार की तर्ज पर काम कर रहा है जो कनाडाई लोगों के खिलाफ गंभीर हिंसा और आतंक के आरोपों का सामना कर रही है, इसलिए उन्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। 

कनाडाई मीडिया के मुताबिक रविवार को ब्रैम्पटन (Brampton) शहर के हिंदू मदिर में हिसंक झड़प के मामले में एक स्थानीय पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन (Brampton) में हिंदू मंदिर (Hindu Temple) पर तब हमला कर दिया था, जब वहां प्रार्थना चल रही है। इस घटना से हिंदुओं में बड़े स्तर पर आक्रोश है। 

ये भी पढ़ें- India Canada Dispute के बीच IPL खेलना चाहते हैं कनाडाई खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन के लिए किया रजिस्ट्रेशन

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 23:11 IST