अपडेटेड 11 February 2025 at 23:19 IST
इजराइल ने गाजा के आसपास सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया
इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि PM बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी के अंदर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया है।
इजराइल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी के अंदर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया है। नेतन्याहू का यह आदेश चरमपंथी समूह हमास द्वारा बंधकों की शनिवार को प्रस्तावित रिहाई को टालने की धमकी दिए जाने के बीच आया है।
इजराइली अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया है कि “अगर हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो वे हर स्थिति के लिए तैयार रहें।”
अधिकारी के मुताबिक, नेतन्याहू ने हमास की धमकी को लेकर मंगलवार को अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ चार घंटे लंबी बैठक की। हमास की धमकी के कारण इजराइल और चरमपंथी समूह के बीच गाजा पट्टी में 15 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने के लिए लागू संघर्ष-विराम समझौता खतरे में पड़ गया है।
इस समझौते के तहत हमास सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले अब तक 21 इजराइली बंधकों को रिहा कर चुका है। हालांकि, सोमवार को उसने कहा कि समझौते के तहत गाजा पट्टी में पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जाने के कारण वह तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 23:19 IST