अपडेटेड 14 June 2025 at 08:14 IST

ईरान ने इजरायल में मचाया तांडव, दागीं सैकड़ों मिसाइलें; तेल अवीव-यरुशलम सहित कई शहरों में धमाके

ईरान ने शुक्रवार देर रात इजरायल पर जबरदस्त जवाबी हवाई हमला किया, जिसमें यरुशलम और तेल अवीव जैसे प्रमुख शहरों में जोरदार विस्फोटों की आवाजें गूंजीं।

ईरान ने इजरायल में मचाया तांडव, दागीं सैकड़ों मिसाइलें; तेल अवीव-यरुशलम सहित कई शहरों में धमाके | Image: X

Israel-Iran War: पश्चिम एशिया में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने शुक्रवार देर रात इजरायल पर जबरदस्त जवाबी हवाई हमला किया, जिसमें यरुशलम और तेल अवीव जैसे प्रमुख शहरों में जोरदार विस्फोटों की आवाजें गूंजीं। इस हमले को ईरान द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला बताया जा रहा है। इजरायली मीडिया और सैन्य सूत्रों के अनुसार, ईरान ने दो अलग-अलग चरणों में करीब 150 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें इजरायल की ओर दागीं। इनमें से अधिकांश को इजरायली डिफेंस सिस्टम और अमेरिकी सैन्य सहयोग से मार गिराया गया, लेकिन कई मिसाइलें तेल अवीव, रमत गान और यरुशलम के पास गिरीं, जिससे संपत्तियों को नुकसान और नागरिकों को चोटें आईं हैं।

हमले के दौरान पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन गूंजने लगे, जिससे जनता में अफरातफरी मच गई। लोगों को सुरक्षित बंकरों और शेल्टरों में जाने की अपील की गई। रमत गान में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से वहां के कई फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि मध्य तेल अवीव में एक अन्य इमारत की ऊपरी मंजिलें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुईं।

घायलों की संख्या बढ़ी, दो की हालत गंभीर

स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, अब तक 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोगों को छर्रे लगने से चोटें आई हैं, जबकि अन्य को मलबे में दबने से हल्की चोटें पहुंचीं। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि अमेरिका ने हमले के दौरान इजरायल की रक्षा में अपनी मिसाइल डिफेंस यूनिट तैनात की, जिसने कई ईरानी मिसाइलों को रास्ते में ही नष्ट कर दिया।

खामेनेई की चेतावनी- "इजरायल ने गंभीर भूल की है"

हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक तीखा बयान जारी करते हुए कहा, "इजरायली शासन ने एक गंभीर और विनाशकारी गलती की है। ईरान अपने शहीदों के खून का बदला जरूर लेगा।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश के सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें सरकार तथा जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ईरान अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

क्यों भड़का ईरान का गुस्सा?

यह हमला इजरायल द्वारा हाल ही में सीरिया में एक ईरानी कूटनीतिक परिसर पर किए गए हमले के जवाब में हुआ है, जिसमें कथित तौर पर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सीनियर अफसर मारे गए थे। इसके बाद से ही तेहरान में आक्रोश का माहौल था। फिलहाल पश्चिम एशिया में हालात बेहद संवेदनशील हैं। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। आने वाले कुछ घंटे इस संघर्ष की दिशा तय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पार्किंग में खड़ी कार से आ रही थी बदबू, खोलने पर मिली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर 'भाभी' की लाश; पंजाब में मची सनसनी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 08:11 IST