अपडेटेड 15 April 2024 at 07:41 IST

ईरान के ड्रोन अटैक के बाद जॉर्डन समेत कई देशों ने बंद किया एयर स्पेस, नेतन्याहू ने बुलाई वॉर मीटिंग

ईरान के हमले के बाद इजरायल, लेबनान और जॉर्डन समेत कई देशों ने एयर स्पेस बंद कर दिया है। वहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू ने आपातकाल बैठक बुलाई है।

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध | Image: AP

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के दावे के अनुसार ईरान ने इजरायल के ऊपर करीब 200 मिसाइलें दागी है। हालांकि, इजरायल का दावा है कि ईरान ने दो फेज में मिसाइलें दागी, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया है। यूएवी हमलों की पहली लहर को विफल कर दिया गया। इसके बाद ईरान ने इजरायल के ऊपर मिसाइल से हमला किया। 

इजरायल पर ईरान के इन हमलों के बीच शुरुआत में जॉर्डन ने भी ड्रोन और मिसाइलों को रोकने की कोशिश की। जॉर्डन का कहना है कि अगर उसके एयरस्पेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, तो इसका जवाब दिया जाएगा। मिस्र, जॉर्डन, लेबनान, इजरायल और इराक समेत कई देशों ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इराक, सीरिया ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा और जॉर्डन ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी लागू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया और जॉर्डन के एयर स्पेस में ईरानी ड्रोनों को रोका जाना शुरू हो गया है। वहीं जो देश किसी भी संभावित इजरायली हमले के लिए अपना एयर स्पेस खोल सकते हैं, उन्हें ईरान ने धमकी दिया है कि अगर वो ऐसा करते हैं तो इसका परिणाम बुरा होगा। 

पीएम नेतन्याहू ने बुलाई वॉर मीटिंग

युद्ध स्थिति के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर मीटिंग बुलाई है। हिब्रू मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की ओर से किए गए इस जवाबी हमले के बीच आज रात युद्ध कैबिनेट और उसके बाद सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई। वहीं बैठक के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हाल के वर्षों में, और विशेष रूप से हाल के हफ्तों में, इजरायल ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है। हमारी सुरक्षा प्रणाली तैनात हैं; हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।"

इजरायली लोगों को पीएम नेतन्याहू का संदेश

उन्होंने कहा कि इजरायल एक मजबूत देश है। आईडीएफ मजबूत है। जनता मजबूत है। हमास के खिलाफ युद्ध से लेकर अबतक अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा रहा है। अमेरिका की सराहना करते हुए पीएम नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी इजरायल को नुकसान पहुंचाएगा, हम उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। पीएम नेतन्याहू ने कहा "हमारा सिद्धांत साफ है- जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे। हम किसी भी खतरे के खिलाफ अपना बचाव करेंगे और ऐसा समान नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे। इजरायल के नागरिकों, मुझे पता है कि आप भी समान विचारधारा वाले हैं। मैं आह्वान करता हूं आपको आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना होगा। हम एक साथ खड़े होंगे और भगवान की मदद से हम अपने सभी दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे।"

इसे भी पढ़ें: ईरान ने इजरायल के ऊपर दागे ड्रोन और मिसाइल, पीएम नेतन्याहू बोले- हम भी तैयार हैं

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 07:52 IST