अपडेटेड 23 October 2025 at 17:14 IST

हमास को छोड़ा तो हिज्बुल्लाह को घेरा... लेबनान में कई ठिकानों पर इजरायल का तोबड़तोड़ हमला, सबकुछ धुआं-धुआं; VIDEO

Israel attack on Hezbollah: IDF ने बताया है कि इन ठिकानों का इस्तेमाल आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने, हथियार जमा करने और इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था। इजरायल इसे इजराइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन मानता है।

Israel attack on Hezbollah:  गाजा पट्टी में हमास के साथ सीजफायर और शांति समझौता होने के बाद अब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर मिसाइलों से हमला बोला है। इसकी खास जानकारी खुद Israel Defense Forces (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है। इजरायल के द्वारा हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले के बाद एक बार फिर से इजरायली सेना की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी है। हिज्बुल्लाह और हमास से इजरायल की दुश्मनी दुनिया को पता है। 

मिली जानकारी के अनुसार,  इजराइली सेना ने हवाई हमले करते हुए लेबनान की बेका घाटी में तराय्या और चमिस्टार शहरों को निशाना बनाया। इसमें उसने हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला बोला है। आईडीएफ ने यह भी बताया है कि उसने हिज्बुल्लाह के किन-किन ठिकनों को निशाना बनाया है। वहीं, इस हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप इजरायली सेना के द्वारा किए गए हमले से हुई तबाही का मंजर देख सकते हैं।

इजरायली सेना ने इस ठिकानों पर किया हमला 

Israel Defense Forces (IDF) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार,  इजरायली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर मिसाइलों से हवाई हमला बोला है। आईडीएफ की खुफिया जानकारी के आधार पर, आईडीएफ ने बेका और उत्तरी लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें शामिल हैं:
• लाइव फायरिंग और आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर।
• बेका में एक सटीक मिसाइल निर्माण स्थल।
• शरबाइन में हिज्बुल्लाह के एक ठिकाने पर आतंकी ढांचा।

IDF ने बताया है कि इन ठिकानों का इस्तेमाल आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने, हथियार जमा करने और इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था। इजरायल इसे इजराइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन मानता है। 
आईडीएफ इजरायल के लिए किसी भी खतरे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।


इजरायल ने प्लाटून कमांडर, ईसा अहमद कर्बला को मार गिराया 

इजरायल के द्वारा हिज्बुल्लाह के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। हाल ही में इजरायल ने हिज्बुल्लाह  रदवान फोर्स  के प्लाटून कमांडर ईसा अहमद कर्बला को मार गिराया था। आईडीएफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि इस्सा अहमद कर्बला, ऐन काना क्षेत्र में हिज्बुल्लाह रादवान फोर्स का एक प्लाटून कमांडर था। इस आतंकवादी ने लेबनान में हथियारों के हस्तांतरण और इजरायल के विरुद्ध आतंकवादी हमलों को बढ़ावा दिया था। इस आतंकवादी की गतिविधियां इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन हैं। 

 

ये भी पढ़ें - उत्तर कोरिया ने साइबर अटैक से उड़ाए अरबों रुपए, न्यूक्लियर प्रोग्राम में लगाया; क्या करेंगे दुनिया को दादागीरी दिखाने वाले डोनाल्ड ट्रंप?

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 17:11 IST