अपडेटेड 24 August 2025 at 22:43 IST

यमन पर कहर बनकर टूटा इजरायल, इमारतों से निकलने लगे आग के गोले, चीखों से गूंज उठा आसमान; सना में राष्ट्रपति भवन पर भी अटैक

Israel airstrike on Yemen : Israel Defense Forces ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के कई सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं, जिनमें एक सैन्य स्थल भी शामिल है। जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, अदार और हिजाज बिजली संयंत्र, और ईंधन भंडारण स्थल भी शामिल हैं।"

Israel airstrike on Yemen | Image: Republic

Israel airstrike on Yemen: इजरायल ने यमन पर बड़ा मिसाइल और हवाई हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इजरायली सेना यमन की राजधानी सना पर कहर बनकर टूटी है और एयर स्ट्राइक किया है। इस भीषण हमले से यमन की राजधानी सना दहल उठी है। यह हमला हूती विद्रोहियों के हमले के जवाब में किया गया है। वहीं, यमन के आसमान में आग के गोले दिखे। इमारतों से आग की लपतें निकलती हुई दिखाई दीं। इस हमले की जानकारी इजरायल के डिफेंस फोर्सेज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है।

Israel Defense Forces ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, "यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के कई सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं, जिनमें एक सैन्य स्थल भी शामिल है।"


सैन्य स्थल और राष्ट्रपति भवन के पास हमला 

Israel Defense Forces ने इस हमले की जानकारी शेयर की है। वहीं, इसके कई सारे वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ रही है। Israel Defense Forces  ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के कई सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं, जिनमें एक सैन्य स्थल भी शामिल है। जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, अदार और हिजाज बिजली संयंत्र, और ईंधन भंडारण स्थल भी शामिल हैं—ये सभी हूती शासन की सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।" आईडीएफ ने आगे लिखा है, “ये हमले मिसाइलों और यूएवी से इजराइल पर हूती द्वारा किए गए बार-बार हमलों के जवाब में किए गए थे। ईरान समर्थित हूती आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे का लगातार दोहन कर रहे हैं।”


इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में बैठकर देखा  एयर स्ट्राइक

इजरायल के मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हूतियों द्वारा क्लस्टर बम वारहेड वाली बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायली वायुसेना ने यमन की राजधानी पर हमला किया है। हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को पहली बार इजराइल पर क्लस्टर बम वारहेड वाली बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कमांड बंकर में बैठकर यमन पर इजराइल की भीषण एयर स्ट्राइक को देखा। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, तेल अवीव के किर्या में कमांड बंकर से यमन में इजराइली वायु सेना के हमले का निरीक्षण करते हुए दिखे।

ये भी पढ़ें - रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण अटैक, अब जेलेंस्की से मिलने को तैयार हुए पुतिन; यूक्रेन युद्ध में आएगा नया मोड़?

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 22:43 IST