अपडेटेड 6 November 2024 at 16:20 IST
डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही सहमा ईरान, करेंसी रियाल में भारी गिरावट; छूआ सबसे निचला स्तर
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब पहुंचने के बीच ईरान की मुद्रा रियाल बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गई।
US Presidential Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब पहुंचने के बीच ईरान की मुद्रा रियाल बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रियाल का भाव 7,03,000 हो गया।
वर्ष 2015 में दुनिया की ताकतों के साथ ईरान के परमाणु करार के समय एक रियाल का भाव एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32,000 था। ट्रंप 2018 में एकतरफा तरीके से इस करार से हट गए थे। इससे दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया, जो आज भी कायम है।
भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, इस्पात और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में जोरदार लिवाली से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 694.39 अंक उछलकर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 740.89 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 79,523.13 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 217.95 अंक चढ़कर 24,213.30 अंक पर बंद हुआ।
(PTI की खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 November 2024 at 16:20 IST