अपडेटेड 21 May 2024 at 13:55 IST

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर 5 दिनों का शोक, आज तबरीज में होगा अंतिम संस्कार

ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। ईरान में 5 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

ईरान के राष्ट्रपति का निधन | Image: X

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। ईरान में 5 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। आज तबरीज में ईरान के राष्ट्रपति को अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दें, 19 मई, रविवार की शाम को राष्ट्रपति रईसी के विमान के साथ हादसा हो गया। करीब 17 घंटे तक लोकेशन का पता नहीं लगाया जा सका। हालांकि, 20 मई को मलवा मिलने के बाद ईरान के राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि की गई।

ईरान के उत्तर-पश्चिम स्थित पर्वतीय क्षेत्र में खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया।

गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘शोक के दिन पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।’’ 

भारत में भी एक दिन का शोक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर तिरंगा झंडा आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत के लिए ईरान कैसे रहा है बेहद अहम? रईसी की मौत से एक बड़े झटका से कम नहीं

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 May 2024 at 07:52 IST