अपडेटेड 30 August 2025 at 21:19 IST
Israeli Airstrike में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, रक्षा मंत्री और सैन्य प्रमुख के भी मारे जाने की आशंका
Israeli Airstrike: इजरायल की एयर स्ट्राइक में हूती प्रधानमंत्री की मौत की खबर है। जी हां, इजरायली सेना यमन की राजधानी सना पर कहर बनकर टूटी है और एयर स्ट्राइक किया है। इस भीषण हमले से यमन की राजधानी सना दहल उठी है और हूती प्रधानमंत्री की मौत हो गई है।
Israel airstrike on Yemen, Israel killed Houthis PM: इजरायल की एयर स्ट्राइक में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत की खबर है। जी हां, इजरायली सेना यमन की राजधानी सना पर कहर बनकर टूटी है और एयर स्ट्राइक किया है। इस भीषण हमले से यमन की राजधानी सना दहल उठी है और हूती प्रधानमंत्री की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हूती प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री और सैन्य प्रमुख की भी मारे जाने की आशंका है। बता दें कि इसरायल ने इससे पहले भी यमन और इसकी राजधानी सना पर हमला किया था।
प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों की भी मौत
न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हूती ने शनिवार को कहा कि एक इजरायली हवाई हमले में यमन की राजधानी सना में विद्रोही-नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री की मौत हो गई, जो ईरान समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ इजरायल-अमेरिका अभियान में मारे गए सबसे वरिष्ठ हूती अधिकारी थे। विद्रोहियों ने एक बयान में कहा कि अहमद अल-रहावी गुरुवार को सना में हुए हमले में कई मंत्रियों के साथ मारे गए। बयान में आगे कोई जानकारी दिए बिना बताया गया कि अन्य मंत्री और अधिकारी घायल हुए हैं।
किस समय हुआ हमला?
रिपोर्ट के अनुसार, हूती के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री को उनकी हूती-नियंत्रित सरकार के अन्य सदस्यों के साथ "सरकार द्वारा पिछले वर्ष की गतिविधियों और प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित एक नियमित कार्यशाला" के दौरान निशाना बनाया गया। गुरुवार को इजराइली हमला उस समय हुआ जब विद्रोहियों के स्वामित्व वाला एक टेलीविजन स्टेशन विद्रोही समूह के गुप्त नेता अब्दुल मलिक अल-हौथी का भाषण प्रसारित कर रहा था, जहां वह गाजा के ताजा घटनाक्रम पर अपडेट साझा कर रहा था और इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खा रहा था। वरिष्ठ हूती अधिकारी अल-हूती के पहले से रिकॉर्ड किए गए भाषणों को देखने के लिए इकट्ठा होते थे।
वहीं, गुरुवार को, इजरायली सेना ने कहा कि उसने "यमन के सना क्षेत्र में हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकाने पर सटीक हमला किया।" सेना ने प्रधानमंत्री की हत्या की शनिवार की घोषणा पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
सैन्य स्थल और राष्ट्रपति भवन के पास हमला
बीते दिनों भी इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हमला किया था। Israel Defense Forces ने इस हमले की जानकारी शेयर की थी। वहीं, इसके कई सारे वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ आई थीं। Israel Defense Forces ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, "यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के कई सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं, जिनमें एक सैन्य स्थल भी शामिल है। जहां राष्ट्रपति भवन स्थित है, अदार और हिजाज बिजली संयंत्र, और ईंधन भंडारण स्थल भी शामिल हैं—ये सभी हूती शासन की सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।" आईडीएफ ने आगे लिखा है, “ये हमले मिसाइलों और यूएवी से इजराइल पर हूती द्वारा किए गए बार-बार हमलों के जवाब में किए गए थे। ईरान समर्थित हूती आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे का लगातार दोहन कर रहे हैं।”
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 21:06 IST