अपडेटेड 28 September 2024 at 14:08 IST

BREAKING: हो गया कंफर्म, मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह; इजरायल के हमले में हुआ काम तमाम

इजरायल सेना ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह बेरूत हमले में मारा गया है।

Hezbollah chief Hassan Nasrallah killed | Image: AP

इजरायल सेना ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह बेरूत हमले में मारा गया है। शुक्रवार को इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्‍वार्टर पर एयर स्‍ट्राइक किया था। इजरायली सेना ने एक के बाद एक 60 मिसाइलें दागी थीं।

इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।' आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, 'हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है।'

Israel

इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हिज्बुल्लाह चीफ के रूप में हसन नसरल्लाह के 32 साल के कार्यकाल के दौरान, वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार था।

IDF ने किया दावा

इजराइली आर्मी की ओर से शनिवार को दावा किया गया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया। आर्मी ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। नसरल्ला करीब 3 दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था।
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 September 2024 at 13:49 IST