अपडेटेड 22 September 2024 at 12:29 IST

बाइडेन को चांदी की ट्रेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी के लिए PM मोदी लेकर गए ऐसा गिफ्ट, हो रही चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका पहुंचने के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से विलमिंगटन, डेलावेयर में उनके निजी आवास पर मुलाकात की।

पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और राष्ट्रपति जो बाइडेन को गिफ्ट दिया। | Image: Facebook

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनके गिफ्ट्स काफी चर्चा में हैं। भारतीय पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के लिए गिफ्ट लेकर गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को चांदी से बना एक प्राचीन हाथ से उकेरा हुआ ट्रेन मॉडल उपहार में दिया है, जबकि अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन को पेपर-मैचे बॉक्स में पश्मीना शॉल भेंट की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका पहुंचने के बाद पहली बार शनिवार दोपहर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से विलमिंगटन, डेलावेयर में उनके निजी आवास पर मुलाकात की। जब पीएम मोदी डेलावेयर में जो बाइडेन के घर पहुंचे तो अमेरिकी राष्ट्रपति पहले से अपने घर के दरवाजे पर उनके स्वागत के लिए खड़े थे। बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। फिर पीएम मोदी का हाथ पकड़कर जो बाइडेन उन्हें अपने घर के अंदर ले गए। प्रधानमंत्री मोदी जो बाइडेन के घर खाली हाथ नहीं गए। वो दो खास तोहते बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के लिए लेकर गए।

बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। (Image Source: Narendra Modi/Facebook)

अमेरिका की फर्स्ट लेडी के लिए पश्मीना शॉल

नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन को पेपर-मैचे बॉक्स में पश्मीना शॉल भेंट की। पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर के पेपर माचे बॉक्स में पैक किए जाते हैं, जो अपनी सुंदरता और शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। इन बक्सों को कागज के गूदे, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाया जाता है। पीढ़ियों से चली आ रही तकनीकों का उपयोग करके कुशल कारीगर इसे हाथ से कंघी करते हैं और इसे काता जाता है। हरेक बक्सा कला का एक अनूठा काम है, जो कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत को दिखाता है।

अमेरिका की फर्स्ट लेडी को PM मोदी ने पश्मीना शॉल भेंट की (Image Source: R Bharat/AP)

बाइडेन को हाथ से उकेरा गया चांदी का ट्रेन मॉडल दिया

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को एक प्राचीन चांदी के हाथ से उकेरे गए ट्रेन मॉडल को उपहार में दिया है। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाते वाला ये विंटेज सिल्वर हैंड-एनग्रेव्ड ट्रेन मॉडल एक दुर्लभ और असाधारण है। 92.5 फीसदी चांदी से बना विंटेज सिल्वर ट्रेन मॉडल महाराष्ट्र के कारीगरों ने तैयार किया। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के प्रतीक के रूप में मॉडल को मुख्य गाड़ी के किनारों पर 'दिल्ली- डेलावेयर' और इंजन पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में 'भारतीय रेलवे' उकेरा गया है, जो आमतौर पर भारतीय यात्री ट्रेनों पर देखे जाने वाले प्रारूप जैसा है।

पीएम मोदी ने बाइडेन को चांदी का ट्रेन मॉडल गिफ्ट में दिया। (Image Source: R Bharat)

PM मोदी के लिए भी रिटर्न गिफ्ट!

प्रधानमंत्री मोदी की इस अमेरिकी यात्रा के दौरान, 297 पुरावशेष भारत को सौंपे गए। इन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा। ऐसे पीएम मोदी के लिए एक रिटर्न गिफ्ट भी कह सकते हैं। हाल के दिनों में सांस्कृतिक संपत्ति की वापसी भारत-अमेरिका सांस्कृतिक समझ और आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण पहलू बनी है। 2014 से भारत को वापस मिले पुरावशेषों की कुल संख्या 640 हो गई है। अकेले अमेरिका से वापस की गई पुरावशेषों की कुल संख्या 578 होगी।

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में मोदी का मेगा इवेंट, भारतीय पलक पावड़े बिछाकर कर रहे इंतजार

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 September 2024 at 12:29 IST