अपडेटेड 15 October 2025 at 17:18 IST

बीच सड़क घुटनों के बल बैठाया, आंखों पर बांधी पट्टी और फिर गोलियों से भून डाला; गाजा में हमास का कंपा देने वाला टेरर!

गाजा में एक चौंकाने वाली हिंसा की घटना सामने आई है, जहां हमास ने आठ स्थानीय नागरिकों को बेरहमी से मार डाला। यह घटना ऐसे समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी समूह हथियारविहीन करने का वादा किया है।

बीच सड़क घुटनों के बल बैठाया, आंखों पर बांधी पट्टी और फिर गोलियों से भून डाला; गाजा में हमास का कंपा देने वाला नया टेरर | Image: AP

गाजा में एक चौंकाने वाली हिंसा की घटना सामने आई है, जहां हमास ने आठ स्थानीय नागरिकों को बेरहमी से मार डाला। यह घटना ऐसे समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी समूह हथियारविहीन करने का वादा किया है। ट्रंप की चेतावनी के बीच हमास ने फिर से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है।

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के बाद गाजा पट्टी में तनाव फिर बढ़ गया है। हमास समूह दूसरे फिलीस्तीनी कबीलों के साथ संघर्ष में उतरा, जिससे क्षेत्र में अराजकता फैल गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आठ लोगों को सड़क पर घुटनों के बल बैठे दिखाया गया है, जिनकी आंखों पर पट्टी बंधी है। वीडियो में हमास से जुड़े बंदूकधारी इन लोगों पर गोलियां चलाते दिखाई देते हैं। मारे गए लोगों को हमास ने “इजरायल के सहयोगी अपराधी” बताया है, लेकिन संगठन ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने हमास को लेकर क्या कहा था

इजरायली सेना के हटने के बाद हमास ने गाजा के उत्तरी हिस्सों पर नियंत्रण मजबूत करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उनके सशस्त्र दस्ते सड़कों पर गश्त कर रहे हैं और Rival समूहों से भिड़ंत कर रहे हैं जिन्होंने युद्ध के दौरान अपने प्रभाव क्षेत्र बढ़ा लिए थे। इस प्रक्रिया में कई इलाकों में फिर से डर और हिंसा का माहौल बन गया है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमास ने “खतरनाक गिरोहों” का सफाया करने का दावा किया है, लेकिन उन्होंने हिंसक कार्रवाई पर असहमति जताई। ट्रंप ने स्पष्ट कहा, “हमास को हथियार डालने चाहिए, और अगर वे ऐसा नहीं करेंगे, तो हम सुनिश्चित करेंगे कि वे ऐसा करने को मजबूर हों — जल्दी और संभवतः कठोर तरीके से।” हालांकि उन्होंने इस कदम के लिए कोई स्पष्ट रणनीति या समयसीमा बताने से परहेज किया। गाजा की स्थिति फिलहाल बेहद अस्थिर बनी हुई है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस नए दौर की हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- Jaisalmer Bus Fire: महिलाओं के जले कपड़े, एक के उपर एक लाशें...जैसलमेर में बस में लगी आग में अब 20 मौतें; PM मोदी ने जताया दुख

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 17:18 IST