अपडेटेड 11 December 2025 at 19:48 IST

PM मोदी को जॉर्जिया मेलोनी ने दिया इटली आने का न्योता, प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब; जानिए कब करेंगे दौरा

PM Modi- Giorgia Meloni meeting: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके देश का दौरा करने का न्योता भेजा है, जिसका जवाब भी आ गया। इटली के डिप्टी पीएम एंटोनियो तयानी की ओर से ये जानकारी दी गई।

PM Modi- Giorgia Meloni | Image: X

PM Modi- Giorgia Meloni news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द इटली का दौरा कर सकते हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने खुद वहां आने का न्योता दिया है, जिस पर पीएम मोदी ने भी हामी भर दी। ये जानकारी इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री एंटोनियो तयानी ने दी है।

दरअसल, एंटोनियो तयानी तीन दिवसीय दौरे पर इन दिनों भारत आए हुए हैं। बुधवार, 10 दिसंबर शाम उन्होंने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। तजानी ने इस मुलाकात को बहुत सकारात्मक बताया।

मेलोनी ने भेजा PM मोदी को न्योता

पीएम मोदी संग मुलाकात के बाद इटली के डिप्टी पीएम एंटोनियो तयानी ने मेलोनी के न्योते के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जॉर्जिया मेलोनी की ओर से, मैंने पीएम को इटली आने का न्योता दिया। जवाब 'हां' में मिला है। 2026 में वो मेरे देश, इटली में होंगे।"

एंटोनियो तयानी ने यह भी कहा, “प्रधानमंत्री के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही। हमने भारत और इटली के बीच बेहतरीन संबंधों, IMEC (इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर) पर बात की। साथ ही हमने औद्योगिक सहयोग और शांति के बारे में भी चर्चा भी। यूक्रेन पर समझौते के लिए रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण है। अगले सालों के लिए सहयोग को मजबूत करना भी महत्वपूर्ण है।”

क्या मेलोनी भी आएंगी भारत?

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी कब भारत आएंगी, तो उन्होंने कहा, "हमने 'कब' तय नहीं किया है। 2026 के दौरान वो भारत आएंगी।

पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की जब मुलाकात होती है, तो उनकी खास दोस्ती पर सबकी नजरें टिक जाती हैं। इस दौरान #Melodi हैशटैग खूब ट्रेंड में बना रहता है।

G20 समिट में हुई थी दोनों की मुलाकात

नवंबर महीने में साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई G-20 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच मुलाकात हुई थी। मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी शामिल रहा। मेलोनी ने दिल्ली आतंकी हमले पर भारत के प्रति पूरा समर्थन जताया। साथ ही यह भी साफ किया कि इटली आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें: भारत नहीं होगा साथ तो अमेरिका को बर्बाद कर देगा चीन! PM मोदी-पुतिन की 'दोस्ती' से ट्रंप के नेताओं में खलबली, पहलगाम अटैक पर क्या बोला?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 19:48 IST