अपडेटेड 26 August 2024 at 14:42 IST

'...तो जुकरबर्ग आजाद कैसे', टेलीग्राम के CEO की गिरफ्तारी पर भड़के Elon Musk ने क्यों कहा ऐसा?

एलन मस्क ने टेलीग्राम के CEO को गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया। इस दौरान वह मार्क जुकरबर्ग को निशाने पर लेते नजर आए

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग | Image: X

Elon Musk on Pavel Durov Arrest: टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी सुर्खियों में बनी हुई है। बीते दिन पावेल को फ्रांस एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया, जिस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही इस दौरान उन्होंने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी घेर लिया।

एलन मस्क ने पावेल ड्यरोव की गिरफ्तारी को लेकर एक्स (ट्विटर) पर कई पोस्ट किए। इसमें वह टेलीग्राम के सीईओ को गिरफ्तार किए जाने का विरोध करते नजर आए।

‘जुकरबर्ग की गिरफ्तारी नहीं हुई, क्योंकि…’

एक पोस्ट में मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "वह (मार्क जुकरबर्ग) पहले ही सेंसरशिप के दबाव में आ चुके हैं।" उन्होंने कहा, "इंस्टाग्राम में बच्चों के शोषण की गंभीर समस्या है। फिर भी जुकरबर्ग की गिरफ्तारी नहीं हुई, क्योंकि वह बोलने की आजादी को सेंसर करता है और सरकारों को पीछे के दरवाजे से यूजर्स के डेटा तक पहुंचाता है।"

बता दें कि एलन मस्क यहां मार्क जुकरबर्ग से जुड़े बाल शोषण कांड का जिक्र कर रहे हैं। इसके लिए वह फरवरी में अमेरिकी संसद में माफी मांगी थी। मेटा पर कई केस हुए हैं।

मस्क ने कसा तंज

पावेल ड्यरोव की गिरफ्तारी को एलन मस्क ने एक तंज वाला पोस्ट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा, "अगर इसी तरह चलता रहा तो फिर साल 2030 तक यूरोप में मीम शेयर करने पर फांसी दी जाने लगेगी।"

क्यों गिरफ्तार हुए टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव? 

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यरोव की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह अपने प्राइवेट जेट से जा रहे थे। पेरिस एयरपोर्ट पर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। प्लेटफार्म पर लगे आरोपों के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मामला टेलीग्राम ऐप पर मॉडरेटर की कमी से जुड़ा है। आरोप है कि पावेल ऐप पर कंटेंट मॉडरेशन में नाकाम रहे, जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जाने लगा। आरोप यह रहे हैं कि टेलीग्राम ऐप को फ्रॉड, साइबर क्राइम, आतंक और ड्रग स्मगलिंग जैसे अपराधों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसने रोकने में कंपनी नाकाम है। अगर पावेल इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 20 साल की सजा हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: कविता लिखना आसान, लेकिन मैथ्स के सॉल्यूशन में AI की भी अटक जाती है सांस, क्यों फेल हो जाता है चैटबॉट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 August 2024 at 14:42 IST