अपडेटेड 17 November 2025 at 08:40 IST
Earthquake: भूकंप के झटकों से कांप उठा चीन का झिंजियांग प्रांत, भारत में भी यहां डोली धरती; जानें कितनी रही तीव्रता
भारत के पड़ोसी मूल्क चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत के लद्दाख में भी भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी।
भारत के पड़ोसी मूल्क चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार को झिंजियांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। वहीं, भारत के लद्दाख के लेह में भी भूकंप का झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, झटके मामूली थे और इससे किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि चीन के झिंजियांग प्रांत में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। ये उथली गहराई पर रहा, जो आमतौर पर खतरनाक माने जाती है।
चीन के झिंजियांग प्रांत में भूकंप के झटके
चीन के झिंजियांग प्रांत में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह की जनहानि की कोई जानकारी नहीं है।
लद्दाख में इतनी रही भूकंप की तीव्रता
वहीं, भारत के लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख के लेह में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र भी 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
क्या होता है उथले भूकंप?
बता दें कि उथले भूकंप (कम गहराई वाले भूकंप) आमतौर पर गहरे भूकंपों से अधिक खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों की सतह तक यात्रा करने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन अधिक हिलती है और संरचनाओं को अधिक नुकसान और अधिक हताहत होने की संभावना होती है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 08:40 IST