अपडेटेड 22 August 2025 at 07:17 IST

कोलंबिया के एयरबेस के पास बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत; हर तरफ मची अफरा-तफरी

कोलंबिया के काली शहर में मारको फिदेल सुवारेज मिलिट्री एविएशन स्कूल के पास खड़ी एक गाड़ी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है।

कोलंबिया के एयरबेस के पास बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत; हर तरफ मची अफरा-तफरी | Image: Video Grab

कोलंबिया के काली शहर में मारको फिदेल सुवारेज मिलिट्री एविएशन स्कूल के पास खड़ी एक गाड़ी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और करीब 40 लोग घायल हुए हैं। चश्मदीदों की मानें तो एयरबेस के पास अचानक जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ घायल लोग ही नजर आ रहे थे। कई घर और दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं।

धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतें और एक स्कूल खाली कराना पड़ा। काली के मेयर आलेखांद्रो एदर ने कहा कि फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं और शहर में बड़े ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही उन्होंने हमलावरों तक पहुंचने के लिए 10 हजार अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें- साक्षात दिखे भगवान शिव, भैरव रूप में आए कुत्ते ने दिया दिल्‍ली जाने का आदेश...CM रेखा गुप्‍ता पर ह‍मला करने वाले राजेश ने खोला राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 07:17 IST