अपडेटेड 19 January 2026 at 22:28 IST
'ट्रेड वॉर किसी के भी हित में नहीं', ग्रीनलैंड पर ट्रंप की टैरिफ धमकी पर बोले ब्रिटिश पीएम स्टार्मर, कहा- गठबंधन दबाव पर नहीं टिकते
British PM Keir Starmer Statement: ग्रीनलैंड को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सहयोगियों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल पूरी तरह से गलत है।
Keir Starmer on Trump Tariff: ग्रीनलैंड विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 8 यूरोपीय देशों पर थोपे जा रहे टैरिफ पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने साफ कहा है कि ट्रेड वॉर किसी के भी हित में नहीं है। गठबंधन सम्मान और साझेदारी पर बने होते हैं, वो किसी दबाव पर नहीं टिकते।
ट्रंप ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने का विरोध करने वाले 8 यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं। उन्होंने समझौता न होने पर जून में इसे बढ़ाकर 25% करने की भी धमकी दी है। ट्रंप ने जिन 8 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, उसमें डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड, फिनलैंड शामिल हैं।
टैरिफ का इस्तेमाल पूरी तरह से गलत- स्टार्मर
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि सहयोगियों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल पूरी तरह से गलत है। यह गठबंधन के भीतर मतभेदों को सुलझाने का सही तरीका नहीं है। ट्रेड वॉर किसी के भी हित में नहीं है और मेरा काम हमेशा यूके के राष्ट्रीय हित में काम करना है।
उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड के मामले में, इतनी गंभीर समस्या से निपटने का सही तरीका सहयोगियों के बीच शांतिपूर्ण बातचीत है। ग्रीनलैंड की सुरक्षा मायने रखती है और जैसे-जैसे क्लाइमेट चेंज आर्कटिक को बदलेगा, समुद्री रास्ते खुलेंगे और रणनीतिक मुकाबला बढ़ेगा। हाई नॉर्थ पर ज्यादा ध्यान, ज्यादा निवेश और मजबूत सामूहिक रक्षा की जरूरत होगी। इस कोशिश में यूनाइटेड स्टेट्स की अहम भूमिका होगी और यूके NATO के जरिए अपने सहयोगियों के साथ पूरी तरह से योगदान देने के लिए तैयार है।
'ग्रीनलैंड की भविष्य का फैसला…'
स्टार्मर ने आगे कहा कि यहां एक सिद्धांत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह इस बात से जुड़ा है कि स्थिर और भरोसेमंद अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कैसे काम करता है। ग्रीनलैंड की भविष्य की स्थिति के बारे में कोई भी फैसला सिर्फ ग्रीनलैंड के लोगों और डेनमार्क का है, ये अधिकार मौलिक है और हम इसका समर्थन करते हैं। डेनमार्क यूके और यूनाइटेड स्टेट्स का करीबी सहयोगी है, एक गर्वित NATO सदस्य है जो हाल के दशकों में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है।
उन्होंने साफ कहा कि टैरिफ वॉर किसी के हित में नहीं है। इस दौरान संकेत दिए कि फिलहाल ब्रिटेन जवाबी टैरिफ पर विचार नहीं कर रहा है। कीर स्टार्मर ने कहा कि हम अभी उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। इसलिए मेरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि हम उस स्थिति तक न पहुंचें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह यूरोपीय सहयोगियों, नाटो और अमेरिका के साथ मिलकर इस मुद्दे पर संवाद जारी रखेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 22:28 IST