अपडेटेड 29 March 2025 at 19:08 IST

BREAKING : म्यांमार की मदद के लिए सबसे पहले आगे आया भारत, Operation Brahma के तहत ऑर्मी मेडिकल टीम रवाना

ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय सेना के 118 सदस्यीय फील्ड अस्पताल इकाई आगरा से मांडले के लिए रवाना हो गई है।

भारत ने की म्यांमार की मदद | Image: X/ @DrSJaishankar

India Helps Myanmar : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय सेना के 118 सदस्यीय फील्ड अस्पताल इकाई आगरा से मांडले के लिए रवाना हो गई है। बता दें यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक उपचार और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी। 

भारत ने तुरंत उठाया मदद के लिए कदम 

भूकंप की सूचना मिलते ही भारत ने म्यांमार की मदद के लिए तुरंत कदम उठाया। भारत ने 15 टन राहत सामग्री भेज रहा है। भारतीय वायुसेना का सी130जे विमान हिंडन वायुसेना स्टेशन से म्यांमार के लिए उड़ान भरी, इस राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

भूकंप से 144 लोगों की मौत, 732 घायल

शुक्रवार (28 मार्च) को म्यांमार में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने दक्षिण-पूर्व एशिया में भारी तबाही मचाई। म्यांमार में भूकंप के कारण 144 लोग मारे गए और 732 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा सैंकड़ों इमारतें ढह गईं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए। भूकंप का असर म्यांमार के साथ-साथ पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस किया गया, जहां राजधानी बैंकॉक में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई इमारतें और पुल नष्ट हो गए।

भूकंप के झटकों के कांपे 5 देश, मची तबाही

म्यांमार के कई शहरों में व्यापक क्षति की तस्वीरें सामने आई हैं। मांडले शहर में इमारतें ढह गईं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और फोन लाइनें बाधित हो गईं। म्यांमार नाउ ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें एक घंटाघर ढहने और मांडले पैलेस की दीवार के ढहने की जानकारी मिली। वहीं, ताउंगू में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोग भूकंप के झटकों में फंस गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। शान राज्य के औंग बान में एक होटल मलबे में तब्दील हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग फंस गए।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने छोड़ दिया महिला के पेट में रूई का बंडल, FIR दर्ज

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 18:56 IST