अपडेटेड 10 August 2024 at 15:57 IST
Bangladesh Crisis: तख्तापलट के बाद फिर तेज हुआ विद्रोह, अब SC के चीफ जस्टिस का जबरन इस्तीफा
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के दबाव ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया है। ओबैदुल हसन पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख बने थे।
Bangladesh Chief Justice Obaidul Hassan: बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद विद्रोह ने अब अदालतों की नींव हिला डाली है। शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिसर को घेर लिया। हालात कुछ वही नजर आए, 5 अगस्त को भीड़ प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़ी थी और इस दबाव में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ तुरंत देश छोड़ना पड़ा। अभी प्रदर्शनकारियों के दबाव ने बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया है। ओबैदुल हसन को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का प्रमुख नियुक्त किया गया था।
ढाका में प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के इस्तीफा देने तक विरोध करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने जजों के लिए एक निश्चित समय तय करने हुए पद छोड़ने की चेतावनी दी है। इसी बीच में मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने सार्वजनिक रूप से अपने पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो नियमों के अनुसार राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओबैदुल हसन शाम को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से परामर्श के बाद अपना इस्तीफा देंगे।
सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी थी कि अगर न्यायाधीश समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वो उनके आवासों को घेर लेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे छात्रों और वकीलों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट परिसर में इकट्ठा होने लगे और मुख्य न्यायाधीश समेत अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों के इस्तीफे की मांग करने लगे। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के कॉर्डिनेटर हसनत अब्दुल्ला ने घोषणा की कि मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय प्रभाग के अन्य जजों के इस्तीफा देने तक छात्रों का विरोध जारी रहेगा। इससे पहले सुबह अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने फेसबुक पर पोस्ट करके मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के बिना शर्त इस्तीफे तथा पूर्ण न्यायालय बैठक को रोकने की मांग की।
विद्रोहियों ने किया शेख हसीना का तख्तापलट
बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से जारी आंदोलन सोमवार को सबसे ज्यादा उग्र हुआ और भीड़ ढाका में प्रधानमंत्री आवास तक को घेर चुकी थी। ये प्रदर्शन आरक्षण के मसले को लेकर था। हालांकि भीड़ सरकार बदलने पर आमाद हो चुकी थी। हालातों को समझने के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मुल्क को छोड़ दिया। बाद में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने सामने आकर शेख हसीना के इस्तीफे की घोषणा की और साथ ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान कर दिया था। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट में सेना की भूमिका भी सवालों में रही है। हालांकि गंभीर स्थितियों के बीच शेख हसीना ने देश छोड़ा तो अंतरिम सरकार उनके विरोधियों को मिल गई। अभी मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बनाए गए हैं, जिन्होंने बीते दिन शपथ ली।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 15:57 IST