अपडेटेड 29 April 2025 at 10:01 IST
भारत ने अभी उंगली भी नहीं उठाई और दर्द से कराह उठा पाकिस्तान, BLA ने ISI एजेंट को मार डाला, मचा कोहराम
बीएलए ने बड़े हमले का दावा किया है जिसमें बताया जा रहा है कि ISI अधिकारी की मौत हो गई है।
पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कोहराम मचा रखा है। आए दिन इसके लड़ाके नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर बीएलए ने बड़े हमले का दावा किया है जिसमें बताया जा रहा है कि ISI अधिकारी की मौत हो गई है। बयान के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर जिले के पसनी में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एक अधिकारी की हत्या कर दी, इसके अलावा कई और हमलों को अंजाम दिया है। भारत के साथ तनाव के बीच BLA ने भी अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिसके बाद समझा जा रहा है कि भारत उंगली उठाए बिना ही पाकिस्तान को सजा दे रहा है।
BLA के मुताबिक, तीन अन्य ऑपरेशनों में बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सैन्दक प्रोजेक्ट के वाहनों को निशाना बनाया है और मेन नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने जानकारी दी है कि ISI के जिस अधिकारी मार डाला है उसकी पहचान मुहम्मद नवाज के रूप में हुई है। वह पंजाब के खुशाब जिले के चोरंगी जोहराबाद के पास हकीम वाला का रहने वाला था। इस ISI एजेंट को ग्वादर के पासनी शहर में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में निशाना बनाया गया है। हमले के दौरान ISI एजेंट अपने दस्ते के साथ जा रहा था। इस हमले में दस्ते के एक अन्य एजेंट सलमान की भी मौत हुई है। वहीं, एजेंट शाह नजर घायल हो गया और वाहन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
BLA ने दी चेतावनी- हमले अभी और तेज होंगे
बीएलए ने अपने बयान में कहा, ''बलूच लिबरेशन आर्मी इन सभी अभियानों की जिम्मेदारी लेती है। कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगियों पर हमारे हमले और अधिक तीव्रता से जारी रहेंगे।'' संगठन ने पाकिस्तानी सेना को भविष्य में और घातक हमलों की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। एनआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमले में 5-7 आतंकी शामिल थे जिन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों के स्केच भी जारी किए हैं जिनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और मूसा के तौर पर हुई है।
क्या है BLA
बताते चले कि बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के प्रमुख अलगाववादी संगठनों में से एक है, जो खासकर बलूचिस्तान में सक्रिय है। यह समूह सुरक्षा बलों, इंफ्रास्ट्रक्चर और विदेशी निवेश से जुड़े संस्थानों पर हमलों के लिए बदनाम है और कई देशों ने इसे आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 10:01 IST