अपडेटेड 27 April 2025 at 16:50 IST

Canada: वैंकूवर के एक स्ट्रीट फेस्टिवल में किलर कार ने 9 लोगों को मार डाला, कई लोग घायल

कनाडा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 30 साल की उम्र के वैंकूवर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और विभाग का मेजर क्राइम सेक्शन जांच की निगरानी कर रहा है।

कनाडा में एक फेस्टिवल के बीच कार ने लोगों को कुचला. | Image: AP

Canada Car Attack: कनाडा के वैंकूवर में शनिवार को एक कार ने फिलिपिनो स्ट्रीट फेस्टिवल में भीड़ को कुचल दिया, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए। कनाडाई अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन हताहतों की संख्या नहीं बताई है। ड्राइवर, जिसकी पहचान अभी तक अज्ञात है, को हिरासत में ले लिया गया है। 

ये घटना ईस्ट 41वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास रात 8 बजे के बाद हुई, जहां लापु लापु डे ब्लॉक पार्टी हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि जिस वाहन की बात हो रही है, वो एक काले रंग की एसयूवी थी, जिसे इलाके में अनियमित तरीके से चलाया जा रहा था। ड्राइवर भीड़ के बीच से गाड़ी चला रहा था। उस समय वैंकूवर पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि शनिवार को रात 8:14 बजे वाहन सड़क पर आया और लापु लापु डे फेस्टिवल में भाग ले रहे लोगों को टक्कर मार दी। कई अन्य लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने इस घटना में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की।

किसी आतंकी घटना से पुलिस का इनकार

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 30 साल की उम्र के वैंकूवर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और विभाग का मेजर क्राइम सेक्शन जांच की निगरानी कर रहा है। वहां के पुलिस विभाग ने इसको लेकर किसी आतंकी घटना से इनकार किया है। एपी के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को सुबह पोस्ट किया, ‘इस समय हमें विश्वास है कि ये घटना आतंकवाद का कृत्य नहीं थी।’

कनाडा के PM मार्क ने घटना पर दुख जताया

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने एक्स पर कहा कि वो भयावह घटनाओं" के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने 'X' पर पोस्ट में लिखा- 'मैं आज शाम वैंकूवर में लापु लापु उत्सव में हुई भयावह घटनाओं के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रियजनों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर में सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी आपके साथ शोक मना रहे हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अपने पहले प्रतिक्रिया दल को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं।'

यह भी पढ़ें: 'पानी रोका तो सांसे रोक देंगे, परमाणु हथियार भारत की...' पाक रेल मंत्री

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 16:50 IST