अपडेटेड 12 January 2026 at 15:09 IST
दुनिया में बढ़ते तनाव के बीच भारत आ सकते हैं ट्रंप, अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने पदभार संभालने के बाद दी जानकारी, कितना अहम होगा दौरा?
भारत में अमेरिकी के नए राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के तुरंत बाद अपने बयान में सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, दोनों देशों के रिश्ते समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर भारी भरकरम टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। मगर इन सब के बीच अमेरिका की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने टैरिफ वॉर और व्यापार तनाव के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने वाली वाली बात कही है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर भी बयान दिया है।
भारत में अमेरिकी के नए राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है। सर्जियो को राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है। पदभार संभालने के तुरंत बाद अपने बयान में सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, दोनों देशों के रिश्ते समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
पैक्ससिलिका में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल होगा भारत
भारत में अमेरिकी राजदूत का पद संभालने के बाद सर्जियो गोर ने कहा,'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले महीने भारत को पैक्ससिलिका में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मैं आज आपके साथ एक नई पहल भी साझा करना चाहता हूं, जिसे अमेरिका ने पिछले महीने ही शुरू किया है, जिसका नाम पैक्ससिलिका है। पैक्ससिलिका अमेरिका के नेतृत्व वाली एक रणनीतिक पहल है जिसका मकसद महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा इनपुट से लेकर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, AI डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स तक एक सुरक्षित, समृद्ध और इनोवेशन-आधारित सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है।
पिछले महीने इसमें शामिल होने वाले देशों में जापान, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और इजराइल शामिल हैं। आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले महीने भारत को इस देशों के समूह में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्या बोले राजदूत सर्जियो गोर?
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा, "आप में से कई लोगों ने मुझसे दोनों देशों के बीच चल रही ट्रेड डील बातचीत के बारे में अपडेट मांगा है। दोनों पक्ष सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। दरअसल, ट्रेड को लेकर अगली बातचीत कल होगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है इसलिए इसे फाइनल स्टेज तक पहुंचाना आसान काम नहीं है लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए पक्के इरादे से काम कर रहे हैं और हालांकि ट्रेड हमारे रिश्तों के लिए बहुत जरूरी है, हम सुरक्षा, काउंटर-टेररिज्म, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे दूसरे बहुत जरूरी क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे।"
मुझे भारत आकर बहुत अच्छा लगा- सर्जियो गोर
राजदूत सर्जियो गोर ने कहा आगे कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के तौर पर यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस शानदार देश में बहुत सम्मान और एक साफ मिशन के साथ आया हूं। हमारे दोनों देशों के बीच साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाना। यह दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मिलन है।’
राष्ट्रपति ट्रंप कब आएंगे भारत?
सर्जियो गोर ने आगे कहा, अपने पिछले डिनर के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की अपनी पिछली यात्रा और भारत के महान प्रधानमंत्री के साथ अपनी गहरी दोस्ती के बारे में मुझसे कई बातें की थी। मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति जल्द ही हमसे मिलने आएंगे। ट्रंप अगले एक-दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप को सुबह 2 बजे फोन करने की आदत है और नई दिल्ली में टाइम डिफरेंस को देखते हुए, यह काफी अच्छा रहेगा।
ट्रंप के भारत दौरे से रिश्तों में आएगी सुधार
बता दें कि कई मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी के ज्यादा टैरिफ लगाने की वजह से वह नाराज चल रहे हैं, मगर इसे हम सुलझा लेंगे। वहीं, दूसरे पहलू को देखें तो भारत और अमेरिका के अधिकारी साल 2025 में साल भर एक ट्रेड डील फाइनल करने के लिए संघर्ष करते रह, मगर ये आज भी वहीं, रूका है। अमेरिका लगातार भारत पर दवाब बना रहा है कि वो रूस से तेल डील को बंद करे। ट्रंप प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए भारत पर 500 फीसदी टैरिफ तक की धमकी दे डाली है। वहीं, ट्रंप भारत-पाकिस्तान सीज फायर की भी क्रेडिट खुद को देते हैं, जिसे भारत ने नाकार दिया है। ऐसे में अब देखने होगा कि ट्रंप की भारत यात्रा से कई इन सारे विवादों पर विराम लग जाएगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 15:09 IST