अपडेटेड 2 October 2024 at 02:42 IST

इजरायल पर ईरानी हमले के बाद एक्शन में अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडेन ने सेना को दिए कार्रवाई के निर्देश

ईरान के इजरायल पर खतरनाक मिसाइल हमले ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। मुश्किल की इस घड़ी में अमेरिका इजरायल के सपोर्ट में खड़ा हुआ है।

ईरान के इजरायल पर हमले के बाद एक्शन में अमेरिका | Image: AP/X

Iran Attack on Israel : इजरायल ( Israel ) और हिजबुल्लाह (Hizbullah) के बीच जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। इजरायल ( Israel ) की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह (Hizbullah) के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की हत्या के बाद से कई इस्लामिक देश बौखलाए हुए हैं, जिसमें सबसे ऊपर नाम ईरान का है, जो पूरी तिलमिलाया हुआ है और अब उसने युद्ध छेड़ दिया है। 

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ( Iran ) ने इजरायल ( Israel ) पर सीधा हमला बोल दिया है। ईरानी डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव और यरूशलेम (Jerusalem) समेत कई शहरों को निशाना बनाते हुए 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं हैं। इजरायल ( Israel ) का आयरन डोम (Iron Dome) सिस्टम एक्टिव हो गया है और लोगों को बंकरों में रहने के लिए कहा गया है।

ईरान के इजरायल पर हमले से अमेरिका एक्शन में

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि ईरान ने मुस्लिमों, ईसाइयों और यहूदियों के पवित्र स्थल यरूशलेम के पुराने शहर पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी हैं। IDF ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। 

Israel

ईरान ( Iran ) के हमले के बाद अमेरिका ( America ) इजरायल ( Israel ) के बचाव में आ गया है। जानकारी आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Haris) ने व्हाइट हाउस (White House) सिचुएशन रूम में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ दो बैठकें की हैं। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा- 

सुरक्षा टीम के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति ने नियमित रूप से अपडेट लिए। राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में अमेरिका के नागरिकों की सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की।

इजरायल ( Israel ) और लेबनान (Lebanon) के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान (Iran) के इस हमले ने हालात और खतरनाक कर दिए हैं। पूरी दुनिया पर विश्व युद्ध (World War) का खतरा मंडराने लगा है। सोशल मीडिया पर तो वर्ल्ड वार 3 (World War 3) ट्रेंड भी कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- मुस्लिम, ईसाई और यहूदियों के पवित्र शहर Jerusalem पर ईरान का हमला, IDF ने जारी किया वीडियो

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 00:13 IST