अपडेटेड 27 July 2025 at 16:43 IST

हमास के पूर्व चीफ सिनवार के मारे जाने के बाद गाजा छोड़ भागी उसकी विधवा, तुर्किए जाकर कर ली दूसरी शादी; इस खास शख्‍स ने कराया सबकुछ

इजरायली मीडिया के दावों के मुताबिक, सिनवार की विधवा मुहम्मद अबू जामर अपने बच्चों के साथ नकली पासपोर्ट के साथ गाजा छोड़कर तुर्की चली गई।

हमास के पूर्व चीफ सिनवार के मारे जाने के बाद गाजा छोड़ भागी उसकी विधवा | Image: Social, AP

हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिवनार की मौत के बाद उसकी विधवा गाजा छोड़कर भाग गई और उसने तुर्किए में जाकर दूसरी शादी भी रचा ली है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, सिनवार की विधवा का मुहम्मद अबू जामर है, जिससे सिनवार ने साल 2011 में शादी की थी। अबू जामर ने गाजा इस्लामिक यूनिवर्सिटी से थियोलॉजी से मास्टर्स किया है।

इजरायली मीडिया के दावों के मुताबिक, सिनवार की विधवा मुहम्मद अबू जामर अपने बच्चों के साथ नकली पासपोर्ट के साथ गाजा छोड़कर तुर्की चली गई।

गाजा छोड़ तुर्की भागी सिनवार की विधवा- इजरायली मीडिया

इजरायली मीडिया के मुताबिक, गाजा के एक शख्स ने बताया कि याह्या सिनवार की विधवा यहां नहीं रहती, वह तुर्की जा चुकी है। गाजा से तुर्की भगाने के लिए उसकी बड़े पैमाने पर मदद हुई है। उसके पास इतने ज्यादा पैसे थे जितने गाजा में रहने वाले किसी आम आदमी के पास नहीं होते थे। उसे भगाने के लिए गाजा की किसी अन्य महिला का पासपोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। वह यहां से राफा बॉर्डर होते हुए इजिप्ट पार करके तुर्की भागी है।

तुर्की में रचाई दूसरी शादी- इजरायली मीडिया

इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि पिछले साल अक्टूबर में याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद उसकी विधवा ने फिर से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि तुर्की में उसकी शादी का इंतजाम फाथी हमाद ने कराया। हमाद हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो में सीनियर अधिकारी है, वह पहले भी हमास के लड़ाकों और उनके परिवारों को लड़ाई वाले क्षेत्र से बाहर निकलने में मदद कर चुका है। हमास ने एक सिस्टम बनाया था जिसके जरिए नकली कागज बनाकर आतंकियों को और सीनियर मेंबर्स के परिवार को गाजा से निकाला जाता रहा है। इसी नेटवर्क का इस्तेमाल करके याह्या सिवनार की पत्नी भी गाजा से निकली है।

याह्या के भाई कि विधवा अब गाज में नहीं- रिपोर्ट

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि याह्या के भाई मोहम्मद, जिसने कुछ वक्त के लिए हमास की कमान संभाली थी, उसकी विधवा भी गाजा से भाग निकली है और उसने भी इसी नेटवर्क का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक काफी समय से वह भी गाजा में दिखाई नहीं दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: थाईलैंड-कंबोडिया पर बॉर्डर पर चौथे दिन भी गूंजी तोपें
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 16:43 IST