अपडेटेड 29 December 2024 at 11:42 IST
दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में प्लेन हादसे के शिकार, भयावह लैंडिंग के बाद विमान में आग लगी; Video
दक्षिण कोरिया में भयावह विमान हादसे के बाद अब कनाडा में भी विमान दुर्घटना हुई है। एयर कनाडा के एक विमान ने हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर एक भयावह लैंडिंग की।
Air Canada Flight Crash: दक्षिण कोरिया में भयावह विमान हादसे के बाद अब कनाडा में भी विमान दुर्घटना हुई है। एयर कनाडा के एक विमान ने हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर एक भयावह लैंडिंग की, क्योंकि विमान रनवे से फिसल गया और लैंडिंग गियर टूटने के कारण उसमें आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
कनाडा में हुए विमान हादसे के तथाकथित वीडियो सामने आए हैं। कथित तौर पर वीडियो में विमान के पंख रनवे से टकराते हुए और आग लगते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये विमान कथित तौर पर PAL एयरलाइंस का है, जो सेंट जॉन्स और हैलीफैक्स के बीच एयर कनाडा की फ्लाइट AC2259 का संचालन कर रही थी। प्लेन ने 28 दिसंबर को उतरते समय मुख्य लैंडिंग गियर क्षतिग्रस्त होने के बाद हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की। फिलहाल इस घटना के कारण एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जबकि आपातकालीन प्रतिक्रिया दल रेस्क्यू में लगा है।
दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हुआ
कनाडा में हुई घटना के कुछ घंटे पहले ही रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बोइंग 737-800 विमान क्रैश हो गया। जेजू एयर के विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। बताया जाता है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई और वह रनवे से हटकर बाड़ से टकरा गया। दक्षिण कोरिया में हुए इस हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वो आग लगने के सही कारण की जांच कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया में हुए प्लेन हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। वो इसलिए कि प्लेन में कुल 181 लोग थे, जिसमें से रेस्क्यू के दौरान सिर्फ दो यात्री ही अब तक जिंदा बचे हैं। इनमें एक यात्री और एक चालक दल का सदस्य है। ऐसे में 179 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेक्स्यू ऑपरेशन चल रहा है। प्लेन में क्रैश होने के बाद लगी आग को भी बुझाया जा चुका है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2024 at 11:03 IST