अपडेटेड 7 January 2026 at 10:07 IST
Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांप उठा ये देश, 6.7 दर्ज की गई तीव्रता; दहशत में घरों से निकले लोग
फिलीपींस के बाकुलिन के पूर्व में 6.7 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए।
फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को फिलीपींस के बाकुलिन के पूर्व में 6.7 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र शहर से 68 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
फिलीपींस की धरती एक बार फिर भूकंप के शक्तिशाली झटकों से कांप उठी। देश के पूर्वी हिस्से में बुधवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र बकुलिन शहर से 68 किलोमीटर पूर्व में था।
फिलीपींस में भूकंंप के जोरदार झटके
यूएस जियोलॉजिकिल सर्वे के मुताबिक, यब भूकंप धरती की गहराई से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। हिनातुआन में भी लोग भूकंप के झटके महसूस होने के बाद अपने-अपने घरों से डरकर बाहर निकल आए। समुद्र में आए इस भूकंप को ऑफशोर टेम्बलर कहा जाता है।
सुनामी की चेतावनी फिलहाल जारी नहीं है
सुरिगाओ डेल सुर प्रांत के हिनाटुआन शहर के स्थानीय पुलिस प्रमुख जॉय मोनाटो ने बताया कि, भूकंप इतना तेज नहीं था, मगर लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। बच्चे, बूढ़ें जवान सभी भूकंप झटके महसूस होने से दहशत में आ गए। फिलहाल, भूकंप से टेंशन बनी हुई है। मगर राहत की बात है कि अभी तक सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 09:31 IST