अपडेटेड 10 September 2025 at 13:51 IST
Viral Video: हौसले की उड़ान! व्हीलचेयर पर डिलीवरी करता दिखा Zomato बॉय, नेटिजंस बोले- God bless you real hero
Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों को ऑर्डर डिलीवर करता नजर आ रहा है। ये वीडियो देख सभी लोग भावुक हो गए हैं।
Video: आज के समय में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि असली हीरोज की कहानियों को दुनिया तक पहुंचाने का एक मजबूत जरिया भी है। ऐसी ही एक भावुक कर देने वाली वीडियो सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने लाखों दिलों को छू लिया है।
ये कहानी है एक दिव्यांग जोमैटो डिलीवरी बॉय की, जो व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों तक समय पर ऑर्डर मुस्कराते हुए, बिना किसी शिकवे के पहुंचा रहा है।
इस वीडियो में एक युवक को देखा जा सकता है जो व्हीलचेयर पर बैठा है, और एक हाथ में Zomato का फूड बैग थामे हुए ऑर्डर डिलीवर कर रहा है। वो ट्रैफिक में भी शांति से चलता है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि उसके पास न बाइक है, न स्कूटी है तो बस एक मजबूत हौसला और मुस्कुराता चेहरा है।
Zomato बॉय की मुस्कान ने जीता इंटरनेट का दिल
वीडियो में उसकी सच्ची मुस्कान ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। यह मुस्कान सिर्फ एक चेहरा नहीं, बल्कि बताती है कि 'अगर हौसला हो तो कोई भी कमी आड़े नहीं आती।'
उसकी मुस्कान मानो यह कह रही हो कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। वहीं इस वीडियो में वो इतने शांत और सिंपल से अंदाज में अपने लकड़ी के व्हील पर बैठकर चला रहा है और यह देखते हुए सभी लोग कह रहे हैं कि ZOMATO वालों को कुछ तो मदद जरूरकरना चाहिए।
ये भी पढ़ें - Numerology: इन 4 मूलांक वाली लड़कियों को मिलता है सरकारी नौकरी वाला पति, खुद भी किसी अधिकारी से कम नहीं होतीं
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोगों ने तारीफों की बौछार कर दी। वहीं यूज़र्स ने लिखा कि ये हैं असली हीरो, सलाम है ऐसे जज़्बे को।
जोमैटो को ऐसे लोगों को सपोर्ट करना चाहिए, ये गर्व की बात है।
एक नेटिजन ने लिखा आंखें नम हो गई।
दूसरे ने भावुक होकर कॉमेट में लिखा कि God bless you real hero
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 13:51 IST