अपडेटेड 31 August 2025 at 13:36 IST
VIRAL: रील की ऐसी सनक! ऊपर ट्रेन, नीचे नदी... वीडियो बनाने के लिए पटरी पर चढ़ गए 3 युवक, तभी... देख भड़के लोग
Viral Video: वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह रील बनाने के लिए 3 लड़के पटरी पर चढ़ गए। ऊपर ट्रैक और नीचे नदी नजर आ रही है। इसी दौरान वहां से एक ट्रेन गुजरती है, फिर...
Viral Video: आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्गों को रील बनाकर वायरल और फेमस होना का शौक होता है। कई लोग इसके लिए अपनी जान को खतरे में डालने से नहीं झिझकते। ऐसे वीडियोज अक्सर सामने आते रहते हैं, जहां लोग खतरनाक स्टंट कर रील बनाते दिखते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग हैरान रह गए। यहां तीन लड़के रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बनाते दिख रहे हैं। तभी वहां ट्रेन आ जाती है। आगे जो होता है उसे देख लोग चौंक गए और इसे पागलपन बताते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में लड़के वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए हैं। ये ट्रैक नॉर्मल नहीं है, बल्कि एक पुल पर बना हुआ है। नीचे गहरी नदी बहती नजर आ रही है।
पटरी से कूदकर नदी में लगाई छलांग
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से ये तीनों लड़के वहां ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही ट्रेन उनके करीब आने लगती है तीनों बारी-बारी पटरी से कूदकर नदी में नीचे छलांग लगाते हैं। खुद ही सोचिए अगर एक-दो सेकेंड की देरी भी होती तो वहां कोई अनहोनी भी हो सकती थी। रील बनाने के लिए इन लड़कों ने अपनी जिंदगी तक से खिलवाड़ किया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं।
एक्स पर इस वायरल वीडियो को @Sparkes_hub नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, "देश के युवा एक छोटी इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए इतना गिर गए हैं। ट्रेन सिर्फ कुछ सेकंड की देरी से गुजरी। इन लोगों के बारे में आपका क्या कहना है?"
वीडियो पर भड़के लोग
वीडियो पर ढेरों लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस सामने आए। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई साहब... हो क्या रहा है आज कल के युवाओं को, जो समझ नहीं रहे हैं। क्यों जान जोखिम में डाल रहे हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "बड़ा मुश्किल है रील के चक्कर से निकलना।" एक और यूजर ने भड़कते हुए कहा, "ये अब बीमारी से महामारी का रूप ले चुकी है। इससे पीड़ित लोगों को लॉकडाउन में डालने की व्यवस्था की जानी चाहिए।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 13:36 IST