अपडेटेड 19 November 2021 at 19:36 IST

Viral Video: महिलाओं ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री में दिए Vodka Shots, वीडियो देख लोग बोले- चीयर्स

Viral Video: ये अजीबोगरीब घटना अमेरिकी एयरपोर्टकी है जहां दो महिलाओं को अन्य यात्रियों के साथ वोडका शॉट्स (vodka shots) शेयर करते हुए देखा गया है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

Viral Video: दुनियाभर से एयरपोर्ट पर हुई अटपटी और अनोखी घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में, एक ऐसे मामले का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। ये अजीबोगरीब घटना अमेरिकी एयरपोर्ट (US airport) की है जहां दो महिलाओं को अन्य यात्रियों के साथ वोडका शॉट्स (vodka shots) शेयर करते हुए देखा गया है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मियामी जा रही दो महिलाएं सिक्योरिटी चेक-अप के लिए लाइन में खड़े साथी यात्रियों को वोडका की बोतलें दे रही हैं।

12 सेकंड लंबी वीडियो क्लिप की शुरुआत में वह दो युवतियां बोतलों से शराब पीती नजर आ रही थीं और फिर उन सर्क वोडका और मैलिबू अनानास रम की बोतलों को अन्य महिलाओं को दे देती हैं। ऐसा लग रहा था कि लाइन में इंतजार कर रहे अन्य यात्रियों को ड्रिंक पीकर मजा आ गया। एक शॉट लेने के बाद यात्री आगे उस बोतल को पास कर रहे थे। इस शॉर्ट वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी भी इस घटना को देखकर हंस रहे थे।

एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्री में वोडका शॉट देती महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल 

@latinnbella द्वारा इसे टिकटॉक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के बाद अब ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया है। बाद में इसे ‘प्रोजेक्ट टिकटॉक’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर फिर से अपलोड किया गया और कैप्शन दिया गया- "एयरपोर्ट पर शॉट देते हुए"। हालांकि, वीडियो में ये भी बताया गया है कि ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है। इसमें लिखा था- "वे हमें चेक-इन के दौरान बोतलों को ले जाने नहीं दे रहे थे इसलिए हमने लाइन में खड़े सभी लोगों को शॉट दे दिए।" जब उन्हें बोतलों को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया गया तो उन्होंने यात्रियों को मुफ्त वोडका के शॉट दे दिए।

इस वीडियो को देख दर्शकों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अद्भुत, अब लोगों को सच में यकीन हो जाएगा कि अब भी दुनिया में कुछ अच्छाई बची है’। जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘लड़के ही क्यों हमेशा मजे करें’। साथ ही, तीसरे यूजर ने ‘चीयर्स’ लिखा है।

इस बीच, हाल ही में एक और अजीब घटना सामने आई थी जिसमें मियामी एयरपोर्ट पर एक महिला केवल बिकनी और मास्क पहने टहल रही थी। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'ह्यूमन ऑफ स्पिरिट एयरलाइंस' के पेज पर शेयर किया गया था जिसका कैप्शन था "जब आपकी दोपहर में पूल पार्टी हो और शाम 4 बजे की आपको फ्लाइट लेनी पड़ जाए।" 

ये भी पढ़ेंः ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy A13 फोन जल्द होगा लॉन्च, रेंडर्स ऑनलाइन हुए लीक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 November 2021 at 19:31 IST