अपडेटेड 23 December 2025 at 14:57 IST

समुद्र किनारे फोटोशूट करा रही थी महिला, अचानक आई तेज लहर और फिर... VIDEO देख सहम जाएंगे आप!

वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि एक मॉडल चट्टान पर पोज दे ही रही थी कि तभी समुद्री लहरों ने धावा बोल दिया। इसके बाद जो हुआ, उसे देख कांप जाएंगे आप!

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: x

Viral Video: आजकल फोटोशूट का चलन काफी बढ़ गया है। इसका क्रेज युवाओं में इस कदर है कि अब लोग अपनी जान दांव पर लगाने से भी परहेज नहीं करते। ऐसा ही एक नजारा इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला। यहां फोटोशूट के लिए एक मॉडल चट्टान पर पोज दे ही रही थी कि तभी समुद्री लहरों ने धावा बोल दिया। देखते ही देखते कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला चट्टान के बीच बैठकर अलग-अलग पोज दे रही है। चट्टान की दूसरी तरफ समुद्र है, जिसमें ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। ये पूरा नजारा देखने में बड़ा ही खतरनाक लग रहा है। थोड़ी देर तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा।

बाल-बाल ऐसे बची महिला की जान

लेकिन कुछ देर बाद ही महिला समुद्र की लहर के जोरदार झोंके की चपेट में आ जाती है। फिर वो लहर के जोरदार टकराव से समुद्र में जा गिरती है। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चीनी टूरिस्ट मॉडल बाल-बाल बची। इस हादसे में वो जख्मी हुई है। कथिततौर पर महिला का दावा है कि वो एक सुरक्षा रस्सी की मदद से समुद्र किनारे पहुंच पाई।

टूरिस्ट्स के बीच चर्चित है जगह

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्त्र में दर्शनीय स्थलों का लुत्फ उठा रही चीनी टूरिस्ट की जान बाल-बाल बच गई।

न्यूजएक्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला कथिततौर पर मर्सा मटरूह में स्थित मटरूह आई नामक स्थल की सैर कर रही थी। यह जगह टूरिस्ट्स के बीच काफी चर्चित है। यहां वो चट्टानी संरचनाओं को समुद्र में उठती लहरों को देखने आते हैं।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

हैरानी की बात ये है कि ऐसी ही घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। इसमें लोग कभी रील तो कभी फोटोशूट के दौरान पानी के बहाव में बह गए। इसके बावजूद लोग सबक नहीं लेते और अपनी जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं।

यह भी पढ़ें: 'लड़का मुड़-मुड़ के मारे...', Monalisa ने फिर पुराने गाने पर बनाई रील, अदाओं के कायल हुए नेटिजंस; VIDEO VIRAL

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 14:51 IST