अपडेटेड 7 November 2023 at 13:53 IST
कौन है रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वाली जारा पटेल? अपने बोल्ड कंटेंट के लिए है मशहूर
Rashmika Mandanna Deepfake Video: इन दिनों जो डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, वो असल में जारा का है जिनके फेस की जगह रश्मिका का फेस लगा दिया गया था।
Rashmika Mandanna Deepfake Video: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हो रहा है। श्रीवल्ली ने भी अपने फेक वीडियो पर दुख जताया है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इस वीडियो में दिखने वाली जारा पटेल (Zara Patel) है कौन? नहीं? तो चलिए बताते हैं।
खबर में आगे पढ़ें-
- कौन है रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वाली जारा पटेल?
- डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई
- रश्मिका का फेक वीडियो वायरल होने पर तोड़ी चुप्पी
कौन है रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वाली जारा पटेल?
बता दें कि पुष्पा स्टार का इन दिनों जो डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, वो असल में जारा का है जिनके फेस की जगह एक्ट्रेस का फेस लगा दिया गया था। वह एक ब्रिटिश-भारतीय इन्फ्लुएंसर हैं जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह प्लेटफॉर्म पर बोल्ड कंटेंट शेयर करने के लिए जानी जाती हैं।
उनके इंस्टा बायो की माने तो, वह एक फुल टाइम डेटा इंजीनियर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट भी हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने यूजर्स को उनका कंटेंट देखने और उनसे चैट करने के लिए एक सीक्रेट लिंक भी दे रखा है।
जारा ने 9 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में लिफ्ट में एंटर करती दिखाई दीं। इसी वीडियो को एडिट करके उसमें मंदाना का फेस लगा दिया गया है जिसपर पूरा विवाद हो रहा है। जारा ने भी विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया था।
रश्मिका का फेक वीडियो वायरल होने पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपना स्टेटमेंट जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है लेकिन जो हुआ, उसे देखकर वह काफी परेशान हो गई हैं।
जारा ने आगे कहा कि 'मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता होती है जिन्हें अब सोशल मीडिया पर खुद की तस्वीरें और वीडियो डालने से और भी ज्यादा डर लगेगा। प्लीज उस हर एक चीज को फैक्ट-चेक करें जो आपको सोशल मीडिया पर दिख रहा है। इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज रियल नहीं होती'।
(images- @zaarapatellll/instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 November 2023 at 13:52 IST

