अपडेटेड 4 April 2022 at 18:02 IST

फ्लाइट में सवार Golden Retriever Dog ने जब यात्रियों से मांगा खाना, VIDEO हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वैसे तो कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ते का नया अंदाज देख लोग हैरान हैं।

Follow :  
×

Share


Golden Retriever doggo Image: Instagram/@dogsofinstagram | Image: self

सोशल मीडिया के जमाने में अक्सर नए-नए वीडियो वायरल होते हैं। इस दौरान इंसानों के साथ-साथ जानवरों का वीडियो (VIDEO) भी खूब वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि जानवरों का पोस्ट देखना लोगों का क्रेज बन गया है। इंस्टाग्रम रील्स में बिल्ली, बंदर और कुत्ते का वीडियो देखना लोगों का पसंदीदा काम बना हुआ है। हाल ही में गोल्डन रिट्रीवर डॉग( Golden Retriever Dog ) का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसमें फ्लाइट में कुछ यात्रियों को एक प्यारा सा कुत्ता उनके सामने बैठा दिख रहा है, जो कुछ खाने के लिए मांगता नजर आ रहा है।

पेट्स डॉग का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। इस दौरान डॉग की शरारत से लेकर गुस्से वाले एक्सप्रेशन को भी लोग एंजॉय करते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे डॉग्स ऑफ इंस्टाग्राम (Dogs of Instagram) पेज द्वारा शेयर किया गया है।

इस पोस्ट में तस्वीरों की सीरीज देखी जा सकती है, जहां एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग एक फ्लाइट में बैठ अपने पीछे बैठे लोगों से कुछ खाने को मांगता है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "नमस्कार, क्या आप मेरे साथ अपना नाश्ता शेयर करेंगे?" - हमारी तरफ से निश्चित रूप से हां है!" इसके क्यूट ट्रिक्स और फनी एक्सप्रेशन आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। इस पोस्ट पर लोगों के फनी कमेंट्स भी देखने को  मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- महिला ने एक मिनट में सबसे ज्यादा Chicken Nuggets खाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; देखें VIDEO

डॉग का क्यूट वीडियो

हाल ही में डॉग का क्यूट वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि कुछ कुत्ते एक गुब्बारे के साथ खेल रहे होते हैें। करीब दस डॉगी के लिए आसमान में उड़ रहा गुब्बारा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल ये सभी कुत्ते एकसाथ आसमान में उड़ रहे पीले रंग के गुब्बारे को कभी ऊपर फेंकते हैं तो कभी उसे एक दिशा में ले जाने की कोशिश करते हैं, इस बीच जैसे ही बलून नीचे गिरने लगता है, दूसरा डॉगी अपने पंजों से इसे वापस ऊपर की ओर ही धकेल देता है।  सभी डॉगी बलून से खेलने में मग्न नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO: सिर पर गट्ठर लेकर देसी अंदाज में शख्स ने चलाई साइकिल; बैलेंस देख दंग रह जाएंगे आप

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 4 April 2022 at 18:02 IST