अपडेटेड 14 July 2025 at 10:44 IST

Viral: खीरा लेने ठेले पर पहुंचा नन्हा हाथी, सहम गया दुकानदार, फिर हुआ कुछ ऐसा... प्यारे VIDEO पर आ गया लोगों का दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने झुंड से बाहर निकलकर एक ठेले पर खीरा लेने पहुंचता है। उसे देख दुकानदार डर जाता है। फिर आगे कुछ ऐसा होता है, जो लोगों का दिल जीत लेता है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: हाथी अक्सर अपनी विशाल काया से लोगों को डरा देते हैं, लेकिन जब बात उनके बच्चों की होती है, तो वही नन्हे हाथी अपनी मासूमियत और शरारतों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें नन्हे हाथियों की प्यारी शरारतें देखने को मिलती हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आया है, जिसमें खीरे को लेकर एक नन्हे हाथी का उत्साह देखते ही बनता है। वायरल वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है।

वीडियो में देखने मिल रहा है कि रोड पर हाथियों का झुंड एक साथ चल रहा होता है। तभी उसमें से एक नन्हा बच्चा बाहर आता है और पहुंच जाता है खीरे के ठेले पर। आगे जो होता है, वो लोगों के दिलों को छू गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

झुंड से निकलकर बाहर आया नन्हा हाथी और फिर…

वायरल वीडियो में सड़क पर हाथियों का एक झुंड गुजरता हुआ नजर आ रहा है। वहां पर एक ठेले पर दुकानदार खीरे बेच रहा होता है। वीडियो में एक महिला को ठेले से खीरे खरीदते भी देखा जा सकता है। इस बीच एक नन्हा हाथी झुंड से बाहर निकलकर ठेले की ओर बढ़ता है। वह सूंड से खीरे झपटता है। हाथी को अपनी तरफ आता देख पहले तो दुकानदार थोड़ा डर जाता है।

इसके बाद महिला हिम्मत दिखाते हुए एक खीरा उठाती है और हाथी के बच्चे को पकड़ा देती है। वो उसे शांति से सूंड में लेकर आगे बढ़ जाता है। ये देख महिला भी मुस्कुराने लगती है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर globalnaturereserve अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हाथी के बच्चे को खीरा बहुत पसंद है।" वायरल वीडियो को अब तक 147K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया।

‘लगता है सुबह का नाश्ता मिस हो गया’

एक यूजर ने लिखा, "बच्चे-बच्चे ही होते हैं, चाहे वो इंसान के हो या जानवर।" दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "रोड टैक्स वसूलते गजोधर भैया।" एक और यूजर ने लिखा, "छोटा डॉन।" अन्य यूजर ने कहा, "लगता है सुबह का नाश्ता मिस हो गया।"

यह भी पढ़ें: VIRAL: बच्ची के स्कूल बस से उतरते ही दौड़ा कुत्तों का झुंड, घर तक दिया साथ, लोग बोले- ये Z+ सिक्योरिटी से भी मजबूत; VIDEO



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 10:44 IST