अपडेटेड 29 January 2026 at 11:02 IST
Ajit Pawar Plane Crash: कोई बड़ा नेता शायद हमारे बीच ना रहे...तो क्या बारामती प्लेन क्रैश की हो चुकी थी भविष्यवाणी? ज्योतिषी का VIDEO वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारत में प्लेन क्रैश को लेकर भविष्यवाणी की जा रही है। इसे अजित पवार के विमान हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है।
Jyotishi Prediction: 'किसी बड़े पद पर बैठा कोई नेता हमारे बीच नहीं रहेगा' ये शब्द उस ज्योतिषी के हैं जिन्होंने कथिततौर पर पहले ही प्लैन क्रैश की चेतावनी दे दी थी। अब अजित पवार का प्लेन क्रैश होने के बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में खुद को ज्योतिषी बताने वाले शख्स को प्लेन क्रैश की भविष्यवाणी करते सुना जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सिर्फ बता सकता हूं, रोकना मेरा काम नहीं है। इस वीडियो को अजित पवार के प्लेन क्रैश से जोड़कर देखा जा रहा है।
ज्योतिषी के पुराने वीडियो इंटरनेट पर वायरल
अजित पवार के निधन के बाद उन्होंने अपने कुछ पुराने स्क्रीनशॉट और क्लिप्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। इनके जरिये वो बताना चाह रहे हैं कि उन्होंने इस हादसे के बारे में पहले ही चेताया था।
ज्योतिषी ने @astrologerankittyagiofficial नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से कई पुरानी वीडियो शेयर कर सबूत दे रहे हैं। इसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, 'भगवान करें कि मेरी ये भविष्यवाणी गलत हो, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि किसी बड़े पद पर बैठा कोई नेता 2026 में शायद हमारे बीच न रहे।' इसी के साथ उन्होंने उस वीडियो का स्क्रीनशॉट भी लगाया है जो उन्होंने 25 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया था।
कोई भी प्लेन दुर्घटना भारतवर्ष में होगी
उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी प्लेन दुर्घटना भारतवर्ष में होगी। आप सावधान हो जाइए। मेरा काम गणना करके आपको बताना है। कोई भी ये नहीं कह सकता कि विमान दुर्घटना होती रहती है, वो सामान्य नहीं है। विमान दुर्घटना निश्चित है। मैं कह रहा हूं कि आप उस समय की फ्लाइट कैंसिल कर दें अगर आपने बुक कर रखी है। अगर बहुत ज्यादा इमरजेंसी नहीं है और अगर आप उसे टाल सकते हैं तो टाल दें।
वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग
इन वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का निधन हो गया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अजित पवार का निधन हो गया, सही कहा था।' एक और यूजर ने लिखा, 'अजित पवार का प्लेन क्रैश हुआ।' एक यूजर ने लिखा, 'सच हो गया।' हालांकि कुछ यूजर्स ने उनकी भविष्यवाणी को सिर्फ एक संयोग बताया।
अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन
बता दें कि NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी यानी बुधवार को निजी विमान हादसे में निधन हो गया। यह हादसा बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ, जिससे विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 11:02 IST