अपडेटेड 13 June 2025 at 19:48 IST

VIDEO: मंडप, दूल्हा-दुल्हन... शादी समारोह में अचानक धंस गई जमीन, पूरी बारात समा गई अंदर; फिर जो हुआ वो VIRAL

छत पर हो रही शादी के दौरान बारातियों के साथ हादसा हो गया, जिसका वीडियो भी देखा जा रहा है। देखिए कैसे लोग अचानक नीचे गिर पड़े।

Follow :  
×

Share


शादी समारोह | Image: @kumar_omkar_77

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को हैरान और परेशान कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी एक मकान की छत पर हो रही थी, दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठकर सात फेरे ले रहे थे। वहीं, बाराती भी मंडप के चारों तरफ खड़े होकर रस्में देख रहे थे, तभी अचानक छत का एक हिस्सा धंस गया और लोग नीचे जा गिरे।

इस हादसे को देखकर जहां कुछ लोग मजाक कर रहे हैं, वहीं कई लोग चिंता जता रहे हैं कि क्या कोई गंभीर रूप से घायल तो नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि मंडप मकान के बीचोंबीच बना था और छत का जो हिस्सा टूटा, वह बगल का था जहां बाराती खड़े थे। वीडियो में साफ दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन हादसे से कुछ ही कदम दूर थे, जिससे उनकी जान बच गई।

खुशहाल मौके पर भयानक घटना

वायरल हो रही इस शादी का वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है, क्योंकि किसी ने सोचा भी नहीं था कि शादी जैसे खुशहाल मौके पर इतनी भयानक घटना घट सकती है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने मजाक में कहा कि बाराती तो सीधा धरती मां की गोद में समा गए, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खतरनाक बताया। 

कहां से आया वीडियो?

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जहां इसे लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शुक्र है मंडप बीच में था, वरना बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी।' दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'धरती मां ने बारातियों को सीधा अपनी गोद में बिठा लिया' फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना भारत के किस राज्य या शहर की है, लेकिन वीडियो की भाषा और रीति-रिवाजों से यह उत्तर भारत की शादी लगती है।

यह वीडियो बताता है कि शादियों के आयोजन में सुरक्षा का ध्यान रखना कितना जरूरी है, खासकर जब कार्यक्रम छत या ऊंची जगह पर हो। भले ही हादसा बड़ा नहीं हुआ, लेकिन यह एक चेतावनी है कि उल्लास और उत्सव के बीच लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हेडिंग्ले में इंग्लैंड को हराना नहीं आसान, 23 साल से नहीं जीता भारत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 19:48 IST