अपडेटेड 22 October 2025 at 14:50 IST
VIRAL VIDEO: 'मैं शरीर ढक कर बैठी हूं किसी को क्या दिक्कत...', ताज होटल में कुर्सी पर पालथी मारकर बैठने पर बवाल; नेटिजंस ने क्या कहा?
Viral Video: एक महिला दिवाली पर अपनी बहन को लेकर डिनर के लिए ताज होटल में पहुंची थीं। हालांकि, वहां उनके साथ जो हुआ, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: लोग त्योहारों को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ही सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। कोई मूवी देखने जाता है तो कोई बाहर दावत का लुत्फ उठाता है। ऐसे ही एक महिला दिवाली पर अपनी बहन को लेकर डिनर के लिए मुंबई के मशहूर ताज होटल में पहुंची थीं। हालांकि, वहां उनके साथ जो हुआ, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला ने खुद अपने एक्स हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है जो आग की तरह अब सोशल मीडिया पर फैल चुका है। वीडियो में वो अपना दर्द साझा करती दिख रही हैं कि कैसे एक आम इंसान दिन-रात मेहनत करके इतने पैसे कमाता है कि परिवारवालों के साथ किसी अच्छी सी जगह पर जाकर खाना खा सके लेकिन जब वहां उनके साथ खराब सलूक होता है तो दिल टूट जाता है।
ताज होटल में महिला को मैनेजर ने सिखाए ‘मैनर्स’
महिला वीडियो में बता रही हैं कि कैसे वो काफी गुस्सा हैं। वो दिवाली पर अपनी बहन को लेकर ताज होटल में खाना खाने आई थीं। अचानक ताज का मैनेजर उन्हें टोकता है और कहता है कि एक गेस्ट को उनके बैठने के तरीके से दिक्कत हो रही है। महिला ने फिर वीडियो में दिखाया कि वो आलती पालथी मारकर बैठी थीं जो ताज में एक कस्टमर को पसंद नहीं आया और उसने इसकी शिकायत मैनेजर से कर दी।
मैनेजर ने महिला से कहा कि ये फाइन डाइनिंग है जहां अमीर लोग आते हैं तो ऐसे में उन्हें तरीके से और पैर नीचे करके बैठना चाहिए। महिला ने ये भी बताया कि वो कोल्हापुरी चप्पल में आई थीं लेकिन मैनेजर ने उनसे बंद जूते पहनने के लिए कहा।
'ताज होटल ने किया निराश'
महिला ने अपने वीडियो में आगे कहा कि ‘इन बातों में अमीरी, क्लास और कल्चर की बू आ रही है’। उन्होंने कहा कि वो मेहनत से पैसे कमाती हैं और अपने ही पैसों का खा रही हैं तो इससे भला किसी को क्या दिक्कत हो सकती है। उन्होंने कहा कि ताज होटल ने उन्हें काफी ‘निराश’ किया है।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “एक आम इंसान, जो मेहनत करके, पैसा कमाकर, अपनी इज्जत के साथ ताज होटल में आता है। उसे आज भी इस देश में जलील और अपमानित होना पड़ता है। मेरी गलती क्या है? केवल ये कि मैं एक ‘रेगुलर पद्मासन स्टाइल’ में बैठ गई? क्या ये मेरी गलती है कि ताज मुझे सिखा रहा है कि कैसे बैठना चाहिए और क्या करना चाहिए?”
अब नेटिजंस का भी इस वीडियो पर गुस्सा फूट पड़ा है। किसी ने लिखा- ‘अंग्रेज चले गए लेकिन अंग्रेजियत छोड़ गए’। तो दूसरा कमेंट करता है- ‘अगर गेस्ट को तकलीफ थी तो खुद होटल से चला जाता’। हालांकि, कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि ‘कैसे हर जगह के कुछ नियम होते हैं जिन्हें तोड़ा नहीं जाना चाहिए’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 14:50 IST