अपडेटेड 2 January 2026 at 20:56 IST
जब नाइट वॉक पर निकले युवकों के सामने अचानक आ गया भालू, दुम दबाकर दोनों ऐसे भागे, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
Viral Video: इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दो युवक रात को अपनी गली में मजे से वॉक कर रहे थे। तभी उनके सामने अचानक से एक जंगली भालू आ जाता है।
Viral Video: सोचों आप आराम से अपने घर के बाहर शाम में वॉक पर निकले और अचानक से आपके सामने जंगली भालू आ जाए। आपकी क्या हालत होगी। ये असली घटना है जो 31 दिसंबर की रात करीब 10 बजे के करीब उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक रिहायशी इलाके में हुई।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ खौंफ में आ गए हैं। ये घटना ऋषिकेश के श्यामपुर हाट रोड की बताई जा रही है।
ऋषिकेश में युवकों के सामने आ गया भालू
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दो युवक रात को अपनी गली में मजे में वॉक कर रहे थे। उनके पीछे तीन गाय भी चहलकदमी करती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही वो दोनों युवक गली के कोने की तरफ जाने लगे, इतने में उनके सामने भागा-भागा एक जंगली भालू आ गया।
अपने सामने अचानक से भालू को देख दोनों युवकों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई और वो दुम दबाकर भागने लगे। उनके पीछे खड़ी गाय भी दौड़ने लगती हैं। उन दोनों युवकों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई है। अब इस घटना का ये सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भालू का वीडियो देख क्या बोले लोग?
वैसे तो ये वीडियो देखने में काफी गंभीर है लेकिन लोग इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट किया- ‘ये भालू उन दोनों को हैप्पी न्यू ईयर बोलने आया था’, तो दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘वो दोनों रात को नाइट वॉक पर निकले थे, लेकिन जंगल सफारी के एक्सपीरियंस के साथ वापस आए’। बहुत से लोग सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 20:56 IST