अपडेटेड 7 November 2024 at 18:27 IST

VIRAL VIDEO: ना पेट्रोल ना इंजन... हवा पीकर सरपट दौड़ी बाइक तो लोग बोले- किसने बनाया ये मुजस्समा

Viral News: वायरल वीडियो में एक लड़का इस अनौखी बाइक पर बैठकर जा रहा है, तभी राह चलते दूसरे बाइकसवार ने इसका वीडियो बना लिया।

Follow :  
×

Share


VIRAL VIDEO Neither petrol nor engine bike | Image: Viral

VIRAL NEWS: लड़कों में अक्सर बाइक का शौक होता है, वो अपनी बाइक को औरों से अगल दिखाने के लिए मॉडीफाई भी करते हैं। कुछ लोग कलर चेंज करा लेते हैं तो कुछ नई-नई डिजाइन बना लेते हैं। मार्केट में भी अलग-अलग मॉडल की बाइक देखने को मिलती हैं। लोग अपनी पसंद के हिसाब से बाइक खरीदते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी बाइक वायरल हो रही है जिसमें न इंजन है न ही कोई पैडल फिर भी बाइक फर्राटा भर रही है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का बाइक पर बैठा है और बाइक बड़े आराम से आगे जा रही है। अब आप सोचेंगे कि इसमें नया क्या है, सभी लोग बाइक पर बैठते हैं और बाइस आराम से चलती जाती है। लेकिन यहां माजरा ही कुछ और हैं क्योंकि सभी बाइक पेट्रोल से चलती हैं लेकिन ये बाइक न पेट्रोल से चलती है और न ही इसमें कोई पैडल है। है न मजेदार बात।

'ये सिस्टम की गाड़ी है, सिस्टम के नीचे चलती है'

वायरल वीडियो में एक लड़का इस अनौखी बाइक पर बैठकर जा रहा है, तभी राह चलते दूसरे बाइकसवार ने इसका वीडियो बना लिया। वो भी आश्चर्यचकित है कि आखिर बिना इंजन, बिना पेट्रोल और बिना पैडल के ये बाइक चल कैसे रही है। राहगीर उस बाइक सवार लड़के के पूछता है कि कैसे चलती है तो बाइक सवार जवाब देता है- हवा से। ये सिस्टम की गाड़ी है, सिस्टम के नीचे चलती है। इसके बाद राहगीर कहता है कि मुझे तो समझ नहीं आ रही है कि ये कौन सी गाड़ी है, आप ही पता लगाओ।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

वायरल वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'किसने बनाया ये मुजस्समा, किसने बनाया ये मुजस्समा', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, रायल इनविजीवल, एक और यूजर ने लिखा- चलती नहीं लुढ़कती है। 

इसे भी पढ़ें: रेगिस्तान में रेत के समंदर पर बिछ गई बर्फ की चादर, बर्फबारी देख आंखें फटी की फटी रह जाएगी, VIDEO

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 18:27 IST