अपडेटेड 17 August 2023 at 21:07 IST

Viral Video: 'What झुमका’...' गाने पर दादी के डांस ने लूट ली महफिल, यूजर्स बोले- ‘आलिया से भी अच्छा किया’

सोशल मीडिया पर एक दादी के जोरदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

Follow :  
×

Share


Grandma dance on the song What Jhumka | Image: self

Viral News: एक कहावत है कि Age just a number, जिस तरह सीखने की कोई उम्र नहीं होती उसी तरह डांस की भी कोई उम्र नहीं होती है। डांस के शौकीनों के लिए यह किसी जुनून से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर एक दादी के जोरदार डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • What Jhumka गाने पर दादी के डांस का वीडियो वायरल
  • दादी के डांस ने लूट ली महफिल
  • आलिया को टक्कर दे रही हैं बुजुर्ग दादी!

वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग दादी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के फेमस गाने What Jhumka पर डांस करती नजर आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म का ये गाना काफी हिट हुआ है। गाने पर दादी की डांस देखकर हर कोई दादी का दीवाना हुआ जा रहा है। 

 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ravi.bala.sharma नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.65 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 11.8 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को 11 से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है। 

दादी ने किया गजब का डांस

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सफेद बालों में एक दादी ‘वॉट झुमका’ गाने पर गजब का डांस कर रही हैं। अपनी उम्र को मात देते हुए दादी ने गाने पर इतना  जोरदार डांस कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।दादी के डांस को देखकर यूजर्स बहुत ही शानदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वाह जी वाह, एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत ही प्यारी हैं और बहुत ही सुंदर डांस करती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, You're really so much energetic for me। 

1

दादी की तारीफ में एक यूजर ने लिखा, आलिया से भी अच्छा किया है आपने, एक और यूजन ने लिखा  है, वाह क्या बात है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। 

इसे भी पढ़ें: ‘ई बनारस हौ गुरु…’ लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न, रेलवे ट्रैक से गुजरता रहा ट्रैफिक; Video Viral

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 August 2023 at 21:06 IST