अपडेटेड 1 December 2025 at 13:06 IST
'इनकी बुद्धि को प्रणाम', नीचे आ रहा था एक्सलेटर, ऊपर की ओर चढ़ते रहे लोग, फिर... VIDEO देख आप भी कहेंगे- क्या सोच है भई!
Viral Video: वायरल वीडियो में बड़ा ही अनोखा और मजेदार नजारा देखने मिला। भोपाल रेलवे स्टेशन पर नीचे आने वाले एक्सलेटर पर कुछ लोग ऊपर चढ़ने की कोशिश करते रहे। अंत में जो हुआ वो तो और मजेदार है।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो आए-दिन वायरल होते रहते हैं। इसमें से कुछ चौंकाते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों की अतरंगी हरकत ने यूजर्स को हैरान कर दिया। वायरल वीडियो में लोगों को एस्क्लेटर से ऊपर चढ़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन वो ये काम नीचे आने वाले एक्सलेटर से कर रहे हैं।
जी हां, वीडियो में कुछ लोग नीचे आने एक्सलेटर से ऊपर चढ़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। उनको देख कुछ और लोग भी ऐसा करने लगते हैं, लेकिन अंत में उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है।
नीचे आ रहा था एक्सलेटर, ऊपर की ओर चढ़ते रहे लोग
वायरल वीडियो भोपाल रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। इसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह से लोग उस एक्सलेटर पर खुद से ऊपर चढ़ रहे हैं, जो नीचे की तरफ आ रहा होता है। एक्सलेटर नीचे की ओर आता रहता है और वो लोग उल्टी दिशा में ऊपर चढ़ने की कोशिश करते रहते हैं। उनको देख कुछ और लोग ऐसा करने लगते हैं, लेकिन जब उन्हें समझ आता है तो वो पीछे हट जाते हैं।
सामने से आने लगे लोग, तब भी…
तब भी कुछ यात्री उसपर चढ़ने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इस बीच सामने से लोग नीचे आने लगते हैं। तब भी वो साइड से निकलने की कोशिश करने लगते हैं। अंत में वो नीचे आ रहे लोगों के साथ ही वापस आ जाते हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को @namaste_vidisha नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा, "मिनटों का काम घंटों में।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के इस पर काफी मजेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं।
वायरल वीडियो पर आए लोगों के मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "रास्ता तो मिल गया मंजिल ढूंढ रहा हूं।" दूसरे ने कहा, "एक्सरसाइज के लिए बढ़िया है।" तीसरे ने लिखा, "ऐसे ही चढ़ते रहो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी।" एक और यूजर ने कहा, "फिर कहेंगे कि हम तो टाइम से निकले थे, ट्रेन कैसे छूट गई?"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 13:06 IST